New Delhi, 9 अक्टूबर ( ). राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में हथियार तस्करी के एक बड़े मामले में Thursday को बड़ी कार्रवाई की. एजेंसी ने वैशाली जिले में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर पर छापेमारी कर कई हथियार और संदिग्ध सामग्री बरामद की. यह कार्रवाई 2024 में दर्ज मामले की जांच के तहत की गई, जो नागालैंड से बिहार तक अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा है.
छापेमारी में 9 एमएम पिस्तौल, 18 कारतूस, दो मैगजीन, एक डबल बैरल 12-बोर की बंदूक, 12-बोर के 35 कारतूस और 4.21 लाख रुपए जब्त किए गए. संदीप कुमार मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी है और इस तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य माना जा रहा है. मामला बिहार Police ने दर्ज किया था, जब एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद हुए थे. अगस्त 2024 में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली थी.
जांच के दौरान एनआईए ने चार आरोपियों विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. हाल ही में मंजूर खान को भी पकड़ा गया, जो अब Patna की बेउर जेल में बंद है. संदीप की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ जारी है, ताकि तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके.
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि यह नेटवर्क देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. बरामद हथियार और कैश से संकेत मिलता है कि यह संगठित अपराध का हिस्सा हो सकता है. जांच में सामने आया कि तस्करी का धंधा नागालैंड से बिहार तक फैला है. अभी और लोगों की तलाश जारी है.
वहीं, Police और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में सतर्क हैं और आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटा रही हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दें. यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. जांच जारी है, और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार