भिवंडी, 22 अक्टूबर . Maharashtra के भिवंडी के ग्रामीण इलाके में स्थित रहनाला गांव के महादेव मंडवी कॉम्प्लेक्स में Tuesday सुबह तड़के महावीर सिंथेटिक कंपनी में भयानक आग लग गई.
यह कंपनी ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत में चलती है. आग दूसरे मंजिल पर भड़की, जहां ऑफिस और कपड़ों का गोदाम था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का समय सुबह करीब साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रहे हैं. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दूसरे मंजिल की दीवार ढह गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंपनी में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दीवार गिर पड़ी. इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए, लेकिन समय रहते निकासी हो गई.
आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अधिकारी शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं. हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जो राहत की बात है. हालांकि, कंपनी के मालिक और स्थानीय व्यवसायियों का अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ होगा. गोदाम में रखे कपड़े, सिंथेटिक सामान और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई. आग की लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के निवासियों को सांस लेने में तकलीफ हुई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा भिवंडी Police की टीम भी पहुंची हुई है. Police ने इलाके को घेराबंदी कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. दमकलकर्मी घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं. यदि आग पूरी तरह बुझ गई, तो नुकसान का आकलन किया जाएगा.
–
एसएचके
You may also like
जानलेवा हमला मामले के दो आरोपित गिरफ्तार, कार बरामद
इतिहास के पन्नों में 24 अक्टूबर : एकता और शांति का प्रतीक 'वर्ल्ड यूनाइटेड डे'
Stocks to Buy: आज CAMS और HCL Tech समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
कब्रिस्तान में कंकाल के साथ नृत्य करती महिला का वीडियो वायरल
आयुर्वेदिक उपचार से कैंसर का इलाज: दिल्ली का अनोखा अस्पताल