Mumbai , 21 अक्टूबर . मशहूर Actress कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज ‘सर्च : द नैना मर्डर केस’ रिलीज हो चुकी है. इस वेब सीरीज को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है. यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस सीरीज के बारे में रोहन सिप्पी ने से खास बातचीत की.
इस दौरान रोहन ने Actress कोंकणा सेन की खूब तारीफ की और बताया कि वह सिर्फ लाइनें दोहराने सेट पर नहीं आती, वह इसमें कुछ नयापन भी अपनी तरफ से जोड़ने की कोशिश करती हैं.
निर्देशक रोहन सिप्पी ने से कहा, “मुझे लगता है कि चर्चाओं से अच्छी बातें निकलती हैं. एक सवाल होता है और कभी-कभी कोंकणा सेन एक ऐसा पहलू उठाती हैं, जिसके बारे में मैंने सोचा भी नहीं होगा और इससे चीजें बेहतर होती हैं. इसलिए यह एक खुली किताब है और मुझे लगता है कि सबसे अच्छा काम पाने का यही तरीका है. मैं वास्तव में चाहता हूं कि हर कोई योगदान दे. Actor सिर्फ कागज के टुकड़े पर लिखी लाइन्स पढ़ने नहीं आ रहे हैं, हमें इसे कारगर बनाना होगा और आपको जनता को इससे भावनात्मक रूप से जोड़ना होगा.”
उन्होंने कहा, “काम करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि Actor, क्रू और सभी यह समझें कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं और वे कैसे मदद कर सकते हैं. सबको यह कोशिश करनी चाहिए कि वे अपना बेस्ट दें.”
इससे पहले कोंकणा सेन शर्मा ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह आमतौर पर किरदार के लहजे और टोन में तब तक बदलाव नहीं करतीं जब तक निर्देशक उनसे कोई सुझाव न मांगते हैं.
कोंकणा सेन ने कहा, “मैं एक एक्ट्रेस के रूप में वास्तव में इस बात पर ध्यान नहीं देती कि पिच या टोन क्या होना चाहिए. मैं इसमें सहज महसूस नहीं करती और एक Actor के रूप में कुल मिलाकर यह मेरी जगह नहीं है. मुझे पता था कि रोहन सिप्पी इसका निर्देशन कर रहे हैं और मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. मैं उनके साथ बहुत सहज हूं और इसलिए मैं इस किरदार को करने के लिए बहुत खुश और उत्साहित थी.”
वेब सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Scorpio N को अपडेट कर रही Mahindra, नए फीचर्स से धूम मचाएगी SUV, जानें डिटेल्स
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती