New Delhi, 27 सितंबर . आईटीबीपी मुख्यालय में Saturday को माउंट नन (लद्दाख) पर सफल चढ़ाई करने वाली अखिल महिला पर्वतारोहण टीम के लिए ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में केंद्र Government के गृह सचिव गोविंद मोहन मुख्य अतिथि थे. समारोह में आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी, अभियान की नेता और पर्वतारोहण में शानदार प्रदर्शन करने वाली हिमवीरांगनाएं मौजूद रहीं.
आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने अपने संबोधन में इस उपलब्धि पर गर्व जताया. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2025 को सहायक कमांडेंट भनिता के नेतृत्व में 14 महिला पर्वतारोहियों ने 7,135 मीटर ऊंचे माउंट नन पर चढ़ाई की.
यह कामयाबी आईटीबीपी की पर्वतारोहण की शानदार परंपरा को नई ऊंचाई देती है और महिलाओं के सशक्तिकरण में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी.
मुख्य अतिथि गोविंद मोहन ने इन साहसी महिलाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने उनकी हिम्मत, मेहनत और जज्बे की तारीफ की. मोहन ने कहा कि आईटीबीपी हमेशा पर्वतारोहण में आगे रही है और गृह मंत्रालय ऐसे अभियानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने आगे कहा कि यह महिलाओं की ताकत को दिखाता है और समाज में बदलाव लाने में मदद करेगा. समारोह का समापन गोविंद मोहन के धन्यवाद भाषण से हुआ. इसके बाद अभियान दल के साथ एक यादगार ग्रुप फोटो ली गई और चाय-नाश्ते के साथ सभी ने एक-दूसरे से बातचीत की. इस मौके पर आईटीबीपी की बहादुरी और हौसले की चर्चा रही.
यह कार्यक्रम न सिर्फ आईटीबीपी में साहस की भावना को मजबूत करता है, बल्कि ऊंचाई वाले पर्वतों पर चढ़ाई के नए मानक भी बनाता है. ये महिला पर्वतारोही अपनी मेहनत से देश का नाम रोशन कर रही हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल पेश कर रही हैं.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश