कच्छ, 12 मई . गुजरात के कच्छ जिले के भुज में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाले आपराधिक कृत्य के तहत यह गिरफ्तारी की गई है.
जानकारी के अनुसार, भुज के संजोग नगर निवासी अनीस बाबिद अली भान ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस पोस्ट किया था. आरोपी के इस पोस्ट से न केवल लोगों में भ्रम फैला, बल्कि यह भारत के खिलाफ फर्जी प्रचार और देश विरोधी भावना फैलाने का भी प्रयास था.
पुलिस के मुताबिक, यह स्टेटस उस समय पोस्ट किया गया जब हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक हवाई हमला किया गया, जिससे दोनों देशों के बीच संवेदनशील स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति में आरोपी द्वारा की गई पोस्ट देश की आंतरिक सुरक्षा और एकता के लिए गंभीर खतरा मानी गई. इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बॉर्डर रेंज, भुज ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 152 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है.
इससे पहले, रविवार को ही झारखंड में रांची पुलिस ने फरहान मलिक नामक एक युवक को सोशल मीडिया पर आतंकवादी संगठन का झंडा और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई रांची के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह की शिकायत के आधार पर की गई.
गिरफ्तार युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. विधायक ने फरहान मलिक की ओर से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रांची पुलिस को टैग किया था और कार्रवाई की मांग की थी.
–
पीएसके/एकेजे
You may also like
गर्लफ्रेंड गौरी खान संग अपनी मां जीनत हुसैन के घर पहुंचे आमिर खान, बहन निखत और परिवार संग मनाया मदर्स डे का जश्न
इटालियन ओपन 2025: जैनिक सिनर की डोपिंग बैन से शानदार वापसी, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
ट्रंप की मध्य पूर्व यात्रा शुरू, सऊदी अरब में होगा आज पहला पड़ाव
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में विराम से मंदी का डर खत्म! अमेरिकी शेयर बाजार में भरा जोश
एयर इंडिया ने इन सीमावर्ती हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द कीं, ट्रैवल एडवाइज़री में क्या बताया