बक्सर, 4 नवंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार के बेगूसराय में मल्लाह समाज के साथ तालाब में डूबकी लगाने और मछली पकड़ने का वीडियो सामने आने के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके बाद भाजपा समेत अन्य विपक्षी दल राहुल गांधी पर जुबानी हमला करने का एक मौका नहीं चूक रहे.
बीएसपी नेता अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के मछली पकड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता वोट नहीं करेगी. बक्सर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीएसपी नेता अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी मछुआरों के साथ हों, मैकेनिकों के साथ हों या अस्पतालों का दौरा कर रहे हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने कहा कि फर्क इस बात पर पड़ता है कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या किया. बीएसपी नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी पिछड़े समुदायों और उनके कल्याण की बहुत चर्चा कर रहे हैं, लेकिन जब वे सत्ता में थे, तो उन्होंने कितने पिछड़े परिवारों के आंसू पोंछे? किसी यादव के घर जाकर लोगों के आंसू पोंछे?
बीएसपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव में सिर्फ वोट के लिए और सत्ता में बैठने के लिए आंसू पोंछते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी नेता ने दावा किया है कि बिहार की जनता इस बार बीएसपी को वोट कर बदलाव करेगी और बीएसपी को मौका देगी.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है, जिसकी सच्चाई जनता के सामने हैं. जनता ऐसे ठगबंधन को मौका नहीं देने वाली है. जनता ठगबंधन के उम्मीदवारों को वोट नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि जनता एनडीए को भी वोट नहीं करेगी. एनडीए और महागठबंधन इस बार सत्ता से दूर रहने वाले हैं. जनता एक-एक वोट का हिसाब लेगी, बीएसपी को जिताएगी, करारा जवाब देगी. इन गठबंधनों को बिहार से उखाड़ फेकेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होना है और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

भगोड़े जाकिर नाइक की बांग्लादेश में नो एंट्री, यूनुस सरकार ने नहीं दी मंजूरी, भारत का दबाव कर गया काम?

बॉयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! नोएडा-गाजियाबाद के 12 प्रोजेक्ट्स होंगे रिस्टॉर्ट, यूपी रेरा का ग्रीन सिग्नल

सिवनीः यूनिटी मार्च का आयोजन 5 नवम्बर को, गूंजेगी एकता की पुकार

अमेरिका में लुइसविले हवाई अड्डे के पास यूपीएस का कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त

सोनाक्षी सिन्हा ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की तारीफों के बांधे पुल, कहा- बॉलीवुड के ये एक चीज जरूर सीखनी चाहिए




