गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे घरों में बिजली की खपत भी बढ़ने लगती है, और नतीजतन बिजली बिल भी आसमान छूने लगता है। यही वजह है कि आम लोग बिजली बचाने के हर संभव उपाय खोजने लगते हैं। कई लोग रात को बिजली की बचत के लिए फ्रिज बंद कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि क्या वाकई रात में फ्रिज बंद करने से बिजली बचती है या यह आदत आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है?
बिजली बचाना अच्छी बात है लेकिन सोच-समझकर
बिजली की बचत करना एक अच्छी आदत है, इससे न सिर्फ पर्यावरण को फायदा होता है बल्कि आपके बिजली बिल में भी कमी आती है। लेकिन हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कटौती करना सही नहीं होता। गर्मियों में एसी और कूलर के बाद सबसे ज्यादा बिजली खर्च करने वाला उपकरण होता है रेफ्रिजरेटर। ऐसे में लोग सोचते हैं कि रात को फ्रिज बंद करके बिजली की बचत की जा सकती है। हालांकि, ये तरीका आपके लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है।
क्यों नहीं करना चाहिए फ्रिज बंद?
रात में फ्रिज बंद करने पर शुरुआत में 4 से 5 घंटे तक अंदर ठंडक बनी रहती है। लेकिन इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। तापमान बढ़ते ही फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे खाना जल्दी खराब हो सकता है और अगर आप ऐसा भोजन खा लेते हैं तो इससे पेट खराब होना, फूड पॉइजनिंग या अन्य बीमारियां हो सकती हैं। इसका मतलब ये कि कुछ पैसों की बचत के चक्कर में आपको डॉक्टर और दवाइयों पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
कब कर सकते हैं फ्रिज बंद?
फ्रिज को बंद करने की सलाह केवल एक ही परिस्थिति में दी जाती है – जब आप कई दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हों। ऐसे में फ्रिज बंद करना समझदारी हो सकती है, लेकिन उससे पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि फ्रिज के अंदर कोई ऐसा सामान न हो जो बिना कूलिंग के जल्दी खराब हो सकता है। बेहतर होगा कि फ्रिज खाली कर दिया जाए या किसी जरूरतमंद को वह सामान बांट दिया जाए।
कैसे करें बिजली की बचत बिना नुकसान के?
अगर आपका फ्रिज कम एनर्जी रेटिंग वाला है तो बेहतर यह होगा कि आप इसे अपग्रेड कर दें। आजकल बाजार में 5-स्टार रेटिंग वाले रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं जो कम बिजली की खपत करते हैं और लंबे समय में आपके बिजली बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं। नए तकनीक वाले ये फ्रिज स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं जो पावर सेविंग को और आसान बना देते हैं।
You may also like
Tariff Hike Alert: Mobile Recharge Plans Set to Rise by Up to 25% by End of 2025
महाकाल के दर्शन को पत्नी संग उज्जैन पहुंचे अरिजीत सिंह, भस्म आरती में हुए शामिल
कानपुर में शुरू होगा मेट्रो का दूसरा चरण: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड चलेगी मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किमी का सफर
कलयुग में पहली बार इन 5 राशियों का खुला हैं नसीब एक दम बन जायेंगे करोड़पति, जल्दी पढ़े अपनी राशि
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर