Next Story
Newszop

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और POK में करीब 900 आतंकियों पर दागीं मिसाइलें, तबाह किए आतंक के लॉन्च पैड

Send Push

भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा। पाकिस्तान की जमीन से भारत के खिलाफ साजिशें रचने वाले आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड भारतीय सेना ने पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिए हैं। 6 और 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के करीब 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या के बाद से पूरे देश में गुस्से की लहर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी दिन बिहार की धरती से स्पष्ट कर दिया था कि भारत इस बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देगा। और ठीक 15 दिन के भीतर, भारत ने दुश्मनों के घर में घुसकर हिसाब बराबर कर दिया।


कहां-कहां थे आतंकी और उनकी संख्या:

बहावलपुर – 250 से अधिक

मुरीदके – 120 से अधिक
मुजफ्फराबाद – 110-130 से अधिक
कोटली – 75-80
गुलपुर – 75-80
भिंबर – 60
चक अमरू – 70-80
सियालकोट – 100

किस आतंकी संगठन का कहां ठिकाना था:

बहावलपुर (मरकज सुभान अल्लाह) – जैश-ए-मोहम्मद
मुरीदके (मरकज तैयबा) – लश्कर-ए-तैयबा
तहरा कलां (सरजल) – जैश-ए-मोहम्मद
सियालकोट (मेहमूना जोया) – हिजबुल मुजाहिदीन
बरनाला (मरकज अहले हदीत) – लश्कर-ए-तैयबा
कोटली (मरकज अब्बास) – जैश-ए-मोहम्मद
कोटली (मसकर राहील शाहिद) – हिजबुल मुजाहिदीन
मुजफ्फराबाद (शवाई नल्ला कैंप) – लश्कर-ए-तैयबा
मुजफ्फराबाद (सैयदना बिलाल कैंप) – जैश-ए-मोहम्मद

भारत ने इस मिशन को ‘केंद्रित और सटीक’ करार दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि उसके पास ऐसे ठोस प्रमाण हैं जो पाकिस्तान स्थित आतंकियों की पहलगाम हमले में सीधी संलिप्तता को उजागर करते हैं। इन हमलों के बाद भारत ने दुनिया के प्रमुख देशों से संपर्क साधा और उन्हें आतंक के खिलाफ इस निर्णायक कार्रवाई की जानकारी दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से वार्ता कर भारत के स्टैंड और मिशन की जानकारी साझा की।

Loving Newspoint? Download the app now