राजस्थान के राजसमंद जिले में आयोजित रामदेवरा मेले में शनिवार को एक खतरनाक घटना होते-होते बच गई। भीम थाना क्षेत्र के कुकड़ा गांव में लगे मेले में अचानक आई तेज आंधी ने बच्चों के लिए लगाए गए 'मिकी माउस' जंपिंग झूले को हवा में उड़ा दिया। सौभाग्य से कुछ ही मिनट पहले बच्चे उस झूले से उतर चुके थे, जिससे किसी तरह की बड़ी जनहानि नहीं हुई।
तेज हवाओं ने उड़ाया झूला और टेंट
आंधी इतनी जोरदार थी कि उसने झूले के साथ-साथ मेले में लगे कई टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हवा से झूला जमीन से उखड़कर आसमान में उड़ने लगा। यह नजारा देख लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे।
फूड स्टॉल्स को नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हवा में उड़ता झूला पास में खड़ी तीन चाट और नाश्ते की लारियों से टकरा गया। इससे वे पलट गईं और उनमें रखा सामान इधर-उधर बिखर गया। झूला अंततः उड़ते-उड़ते पास के जंगल की ओर चला गया। अचानक घटी इस घटना ने मेले में मौजूद भीड़ को गहरे सदमे में डाल दिया और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसा टलने से राहत
वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि झूले का मालिक और चार अन्य लोग उसे थामने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तेज हवा के कारण वे उसे काबू में नहीं रख पाए और आखिरकार छोड़ना पड़ा। अगर वे जोर लगाते रहते तो खुद भी हवा के दबाव में बह सकते थे, जिससे एक बड़ी दुर्घटना संभव थी।
मामूली चोट, बड़ी राहत
हालांकि घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन एक बच्चे को हल्की चोट जरूर आई। स्थानीय लोगों और मेले में मौजूद आगंतुकों ने राहत की सांस ली कि हादसा बेहद गंभीर रूप न ले सका। प्रशासन अब ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने पर विचार कर रहा है।
You may also like
दीपावली पर स्वदेशी दीयों से जगमगाएगा जौनपुर, मुस्लिम महिलाएं दे रही हैं 'वोकल फॉर लोकल' को नई रोशनी
प्रतिभाशाली युवाओं से भरा यूपी 'विकसित भारत' के निर्माण में निभाएगा अग्रणी भूमिका : सीएम योगी
1-2 नहीं 5 बच्चों की मां को हुआ लव, खुशी-खुशी किया` फोन, कहा- जान सुनो… दौड़ा-दौड़ा आया आशिक
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए संघर्ष पर अब चीन ने दी ये सलाह
पत्नी ने 9 साल से पति को लोहे की जंजीरों से बांध रखा, बोली-में बेबस हूं