बंगाल की खाड़ी पर बन रहा चक्रवाती सिस्टम अब धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहा है और अगले 24 घंटे में एक शक्तिशाली तूफान का रूप ले सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 48 घंटों में यह सिस्टम गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ में तब्दील हो जाएगा। फिलहाल यह तूफान पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किलोमीटर और चेन्नई से करीब 780 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है।
मौसम विभाग के अनुसार, मोंथा का प्रभाव 27 से 30 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा। इन राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ और सेना की टीमों को अलर्ट पर रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया जा सके।
दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलेगा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों में मौसम का रुख बदलने वाला है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ सकती हैं। वहीं, 29 अक्टूबर को आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा, लेकिन हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है।
यूपी में बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मूड बदलने लगा है। आईएमडी ने 27 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। सोमवार से पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इसके साथ ही देर रात और सुबह के समय कोहरे या धुंध की परत देखने को मिल सकती है।
28 अक्टूबर को भी कई जिलों—जैसे आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और जालौन—में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार में भी दिखेगा असर
बंगाल की खाड़ी में उठे इस चक्रवात का असर बिहार तक पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। गया, भागलपुर, पटना और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ों पर भी पड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
इसी दौरान, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी मौसम बदल जाएगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 से 29 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इससे पहाड़ी राज्यों में ठंडक का असर और बढ़ जाएगा।
बंगाल की खाड़ी से उठता मोंथा और उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ—दोनों ही मिलकर आने वाले दिनों में पूरे उत्तर और पूर्व भारत के मौसम को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में लोगों को मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
You may also like

झारखंड: गढ़वा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची जख्मी

Pratika Rawal को रिप्लेस कर सकती हैं ये 3 खिलाड़ी, Australia के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में India के लिए कर सकती हैं ओपनिंग

बंद कमरे में विधवा बहू कर रही थी ऐसी हरकत, देखते` ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव

छठ पूजा: मुख्यमंत्री योगी बोले- लखनऊ का कोई ड्रेनेज या सीवर गोमती में नहीं गिरेगा

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया





