भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हथियारों की सप्लाई की सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मौके से तीन अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है।
बदमाश के पैर में लगी गोली:
भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने जानकारी दी कि सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई की गई। प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में इको पार्क के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर सिकंदर घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
तीन अन्य को किया गया डिटेन:
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक कार में चार संदिग्ध बदमाश सवार होकर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर कार में मौजूद हिस्ट्रीशीटर सिकंदर ने पुलिस टीम पर तीन गोलियां चला दीं। जवाब में पुलिस ने चेतावनी स्वरूप पहले एक हवाई फायर किया और फिर एक गोली सीधे सिकंदर के पैर पर मारी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में सवार तीन अन्य बदमाशों को भी मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस को बदमाशों की कार से दो पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
You may also like
सुकांत मजूमदार ने पीएम-यूएसएचए के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
बीजिंग का श्वेतपत्र में दावा- कोविड-19 का वायरस चीन से पहले अमेरिका में उभरा
विष्णु का सुशासन कल्याणकारी, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार : अरुण साव
जींद : एंबुलेस चालक पर हमले के विरोध में कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर: पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय दायित्व : श्याम सिंह राणा