राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में सोमवार देर रात एक भयावह हादसे ने सभी को दहला दिया। गांधीनगर थाना क्षेत्र के हरमाड़ा रोड पार्किंग इलाके में खड़े एक ट्रेलर में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पूरा केबिन आग की लपटों में घिर गया और ट्रेलर धधकता हुआ अग्निकुंड बन गया।
ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत
ट्रेलर के केबिन में सो रहा चालक बाहर निकल भी नहीं सका और लपटों में घिरकर जिंदा जल गया। मृतक की पहचान कुचील निवासी 35 वर्षीय मुकेश रेगर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में गांधीनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पूरी तरह जल गया ट्रेलर का केबिन
आग इतनी भयंकर थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया। दमकलकर्मियों के नियंत्रण में आने तक वाहन से लगातार आग की लपटें उठती रहीं। आग बुझने के बाद पुलिस ने जले हुए केबिन से ड्राइवर का शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
जांच में जुटी पुलिस, कारण अब तक अस्पष्ट
फिलहाल पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह किसी तकनीकी खराबी, शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से हुआ हादसा था।
इलाके में फैली दहशत
घटना के बाद पार्किंग क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई ट्रक चालक और स्थानीय लोग रातभर घटनास्थल पर डटे रहे। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में दहशत और शोक दोनों फैला दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
You may also like

घरों में चूल्हा-चौका करने वाली महिला,प्रमुख सचिव श्रम से बोली-'काम के दौरान हमें शौचालय तक इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता" प्रमुख सचिव श्रम बोले-'आपके बीच आकर पता चला दर्द"

जोधपुर के बावड़ी के पास गैस वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोग घायल

ये किस मामले में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, बराबरी करने में लगेंगे 7 साल, अरब सागर में बढ़ गई टेंशन

Bigg Boss 19 Live: तान्या ने दिखाए बदले तेवर, कहा- धरती पर लड़के खत्म हो जाएं फिर भी न देखूं मैं अभिषेक की तरफ

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरूकता अभियान तेज




