कोटा: गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माण ठेकेदार का अपहरण कर लाखों रुपए और कीमती जेवर वसूलने वाले गैंग के नौ सदस्यों को कोटा पुलिस ने दबोच लिया है। अहमदाबाद पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग कुख्यात और शातिर है, जिनमें कुछ अहमदाबाद और कुछ उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
फरार आरोपी और फिरौती का खेल
आरोपियों ने पीड़ित निर्माण ठेकेदार से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि, पीड़ित के परिवार ने 26 लाख रुपए नकद, 25 लाख रुपए के सोने और डेढ़ लाख रुपए की चांदी आरोपियों को सौंप दी। इसके बाद गैंग अहमदाबाद से फरार हो गया।
कोटा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अहमदाबाद के रामोल पुलिस स्टेशन में 10 सितंबर को अपहरण और फिरौती वसूलने का मामला दर्ज हुआ था। पीड़ित अजय सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि संग्राम सिकरवार, शिवम काकू, सूरज चौहान, सेजू और अमन भदोरिया ने 9 सितंबर को उसे अगवा किया और चाकू की नोक पर डराकर, पत्नी के माध्यम से जमीन के मामले में पुलिस केस का हवाला देकर पैसे मंगवाए। फिरौती लेने के बाद आरोपियों ने पुलिस में शिकायत न करने की धमकी देकर उसे अहमदाबाद से दूर छोड़ दिया।
कोटा पुलिस ने पकड़ा गैंग
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार, 10 सितंबर की सुबह लगभग 4 बजे अहमदाबाद पुलिस के सब-इंस्पेक्टर आरबी रेबारी ने सूचना दी कि आरोपी कोटा में छिपे हैं। इस सूचना पर सिटी चेकिंग अधिकारी इंस्पेक्टर चेतन शर्मा और सर्किल चेकिंग अधिकारी सहित टीम ने रिद्धि राज टावर के पास रजत सिटी बिल्डिंग के एक फ्लैट में छापा मारा। इस कार्रवाई में अफरोज खान उर्फ सेजू, शिवम सिंह तोमर, सूरज चौहान, अमन अवधेश सिंह भदोरिया और संग्राम सिकरवार को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा फ्लैट के मालिक ऋषि भोला सिंह सेंगर, उनकी महिला मित्र अपेक्षा, रंजीत ठाकुर और वरुण वागले को भी हिरासत में लिया गया। सभी नौ आरोपियों को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया।
रकम और जेवर बरामद
थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों से वसूली गई नकदी और सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही उनकी कारें भी जब्त की गई हैं। अब गुजरात पुलिस यह पता लगाएगी कि चार अन्य हिरासत में लिए गए लोग इस मामले में किस हद तक शामिल थे और वे आरोपियों के साथ क्यों रुके हुए थे।
इस कार्रवाई से अहमदाबाद किडनैप गैंग की गतिविधियों पर गंभीर चोट लगी है और पुलिस का मानना है कि इससे आगे होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी।
You may also like
गधे से सीख लो` ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
Gemini Nano Banana और Seedream 4.0: कौन सा AI है बेहतर?
डूसू चुनाव: स्टूडेंट्स का सपना दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ना है : अध्यक्ष उम्मीदवार अंजलि
आगामी बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने कसी कमर, विधानसभा स्तरीय सम्मेलन जारी
Bhojpuri Sexy Dance Video: फेमस होने के लिये लड़की ने किया सेक्सी डांस