79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। ‘नया भारत’ की थीम के साथ इस वर्ष का उत्सव खास रहा। तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को एक ऐसा वादा किया, जो आने वाली दीपावली को और भी यादगार बना देगा। उन्होंने साफ कहा—“इस बार आपका पर्व सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि बदलाव का उत्सव भी होगा।”
नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि सरकार ‘अगली पीढ़ी के सुधारों’ के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन कर रही है। उनका कहना था कि अब लक्ष्य केवल छोटे-छोटे सुधार करना नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाना है। उन्होंने उत्साह के साथ कहा, “इस दीपावली पर मैं आपके घर-घर डबल खुशी भेजूंगा—देश को मिलेगा बड़ा तोहफा।”
जीएसटी संरचना में क्रांतिकारी बदलाव
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जीएसटी पर बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब जीएसटी की दरों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए। “हम ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ लेकर आ रहे हैं, जिससे आम नागरिक का टैक्स बोझ काफी हद तक घटेगा। दरें कम होंगी, प्रक्रियाएं आसान होंगी और हर वर्ग को राहत महसूस होगी।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘स्वदेशी’ की ताकत का इस्तेमाल न केवल खुद को मज़बूत करने में होगा, बल्कि ज़रूरत पड़ी तो दूसरों को भी हमारे साथ खड़े होने के लिए प्रेरित करेगा।
लंबी लकीर खींचने का संकल्प
पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक विचारोत्तेजक संदेश भी दिया—“किसी की लकीर छोटी करने में ऊर्जा बर्बाद करने से बेहतर है, अपनी लकीर को लंबा करना।” उन्होंने कहा कि जब हम अपने लक्ष्यों को ऊंचा करते हैं, तो दुनिया खुद हमारे प्रयासों को स्वीकार करती है।
वैश्विक प्रतिस्पर्धा और बढ़ते आर्थिक स्वार्थ के दौर में हमें चुनौतियों पर रोना नहीं, बल्कि साहस के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने जोर देकर कहा, “अगर हमने यह राह चुन ली, तो कोई भी ताकत हमें अपने स्वार्थ के जाल में फंसा नहीं पाएगी।”
प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों को ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ का दशक बताया। लेकिन उनके अनुसार अब अगला अध्याय और भी ऊर्जावान होना चाहिए। “हमने जो शुरुआत की है, उसे और तेज़ रफ्तार देनी है। यह केवल आर्थिक सुधार का मामला नहीं, बल्कि एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विजनरी भारत के निर्माण का संकल्प है।”
You may also like
11:30 बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखाˈ निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
Vice Presidential Election: कई राज्यपाल रेस में, पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकातों के क्या हैं मायने
Road Accident In Bardhaman, West Bengal : पश्चिम बंगाल के बर्धमान में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भुवनेश्वर में फहराया तिरंगा, भारत को विश्व गुरू बनाने का आह्वान किया
महाराष्ट्र के नागपुर संघ मुख्यालय में फहराया गया राष्ट्रध्वज