बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने अब तक कुल 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि AAP बिहार की राजनीति में पूरी मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है।आम आदमी पार्टी(AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। pic.twitter.com/6pdQkOewgg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
अब तक जारी हुईं तीन सूचियाँ
AAP ने अपनी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जबकि दूसरी सूची में 48 और तीसरी सूची में 28 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था। अब चौथी सूची के साथ पार्टी ने एक बार फिर साफ किया है कि उसका लक्ष्य बिहार की हर क्षेत्रीय सीट पर प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराना है।
चौथी सूची में इन नेताओं को मिला टिकट
नवीनतम सूची में मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह और फुलपरास से गौरीशंकर को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा सुपौल से बृज भूषण, अमौर से मो. मुन्ताजिर आलम, पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुम्बा से सरावन घुईया, गुरुआ से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा, और जमुई से रामाशीष यादव को टिकट दिया गया है।
बिहार में संगठन को मजबूत कर रही AAP
AAP लगातार बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। पार्टी का कहना है कि वह “ईमानदार राजनीति और विकास के एजेंडे” पर चुनाव लड़ेगी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP राज्य की पारंपरिक राजनीति से अलग एक विकल्प के रूप में खुद को पेश कर रही है।
99 सीटों पर घोषित उम्मीदवार, रणनीति पर नजर
99 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ AAP बिहार चुनाव में अब एक बड़े दायरे में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समान रूप से उम्मीदवार उतारकर सभी जातीय और सामाजिक वर्गों को साधने की कोशिश कर रही है।
You may also like
Donald Trump Threatens To Impose Extra Tariffs On India : रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो…डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और टैरिफ लगाने की दी धमकी
बिहार चुनाव: राजद ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, 24 महिलाओं को दिया टिकट
संवत 2081 में कंपनियों ने जुटाई 2.9 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड फंडिंग
Gold Price Today: दिवाली के दिन सोने की चमक हुई फीकी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
पहले गवाही के साठ दिन में ट्रायल नहीं हुई पूरी तो हाईकोर्ट ने दी जमानत