लाइव हिंदी खबर :- नेपाल के बाद अब दक्षिण अमेरिकी देश पेरु में भी Gen-Z युवाओं ने भ्रष्टाचार और पेंशन सुधारो के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है| बीती 27 सितंबर को राजधानी लीमा की सड़कों पर हजारों की तादाद में युवा उतरे और राष्ट्रपति दिना बोलुआर्ते के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान माहौल और हिंसक हो गया। पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले धागे और लाठी चार्ज भी किया। इसके जवाब में युवाओं ने पथराव किया। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इस आंदोलन की शुरुआत सरकार द्वारा किए गए पेंशन सुधार से हुई। नए नियम के अनुसार अब 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को किसी न किसी पेंशन कंपनी से अनिवार्य रूप से जुड़ना होगा। इस कदम से युवाओं और आम जनता में असंतोष फैल गया।
इसके अलावा राष्ट्रपति बोलुआर्ते एवं सांसद के खिलाफ पहले से ही भ्रष्टाचार कुप्रबंधन को लेकर लोगों में नाराजगी है। युवाओं का कहना है कि सरकार ने उनकी उम्मीद और भविष्य को नजर अंदाज कर दिया है। दिलचस्प बात यह रही कि विरोध में कई युवाओं ने जापानी एनिमे सीरीज वन पीस के लोकप्रिय किरदार लूफी को अपना रोल मॉडल बनाया। लूफी को अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने वाले किरदार के तौर पर देखा जाता है।
प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और कटआउट लेकर मार्च किया। जिससे आंदोलन और अधिक पहचान मिली। पेरू में यह आंदोलन अब तेजी से फैल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींच रहा है। यह सिर्फ पेंशन से सुधार के खिलाफ विरोध नहीं, बल्कि युवाओं का यह संदेश है कि भ्रष्टाचार और अन्याय को अब और सहन नहीं किया जाएगा।
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक` को भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज छन्नूलाल मिश्र का निधन
कीर्ति सुरेश: 'कल्कि 2898AD' में दीपिका की जगह लेने वाली नई अभिनेत्री
ये वो दवाई है जिसे दिन में` सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बिहार में 6,000 'विदेशियों' का फाइनल वोटर लिस्ट में नाम कटा, पुरुषों के मुकाबले ज्यादा हटे महिलाओं के नाम