लाइव हिंदी खबर :- भारत को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की काउंसिल के पार्ट-2 में 2025 से 28 तक के कार्यकाल के लिए चुना गया है। यह चुनाव ICAO की 42वीं असेंबली सेशन के दौरान हुआ है। भारत की यह जीत वैश्विक स्तर पर उसकी बढ़ती हुई कूटनीतिक ताकत और सिविल एविएशन सेक्टर में नेतृत्व क्षमता का प्रमाण मानी जा रही है।
विदेश मंत्रालय ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत देश के सभी साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सतत, न्यायसंगत और समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके। मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत का मकसद न केवल घरेलु स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसी नीतियों को बढ़ावा देना है, जो आने वाले दशको में हवाई परिवहन को सुरक्षित, आधुनिक और सुलभ बनाये।
ICAO काउंसिल में भारत की मौजूदगी से एशिया प्रशांत क्षेत्र की आवाज और मजबूत होगी। भारत के पास न केवल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलु उड्डयन बाजार है, बल्कि हाल के वर्षों में उसने हवाई ढांचे, सुरक्षा मानकों और तकनीकी क्षेत्र में प्रगति हासिल की है।
You may also like
केआरएच में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे ने खोली अनोखी पहल, गोला में ट्रेन डिब्बे में तैयार 'रेल कोच रेस्टोरेंट'
Eldeco ला रही है 1000 करोड़ रुपये का IPO, जानें पूरा प्लान और निवेशकों के लिए क्या है मौका
छत्तीसगढ़ में विजयादशमी धूमधाम से मनाई जा रही, शहरों में रावण दहन के भव्य आयोजन
जीजीएम साइंस कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता