मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर बीते दिनों एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य की पुलिस की गोली से मौत को फर्जी मुठभेड़ में हत्या करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई है। आर्या ने मुंबई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को बंधक बना लिया था।
याचिकाकर्ता शोभा बुद्धिवंत ने दावा किया कि पुलिस ने एक नेता के इशारे पर आत्मरक्षा और प्रतिरोध के नाम पर आर्य की हत्या कर दी। अधिवक्ता नितिन सतपुते के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि आर्य राज्य सरकार द्वारा उसका लंबित बकाया भुगतान न करने के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहा था।
Official Complaint is lodged with Bombay High Court to take SuoMoto cognisance in Fake Encounter of Rohit Arya
— Adv Nitin Satputeअॅड नितीन सातपुतेએડ નિતિન સાતપુતે (@Nitin_Satpute) November 2, 2025
If Bombay high Court failes to take congnizance,then PIL would be filed before Bombay High Court for Registration of Offence of Murder of police,seeking CBI prob into it pic.twitter.com/he9IqROc2C
याचिका में उच्च न्यायालय से मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आग्रह किया गया है। आर्य द्वारा पहले पुलिस टीम पर अपनी एयर गन से गोली चलाने के पुलिस के दावे पर सवाल उठाते हुए याचिकाकर्ता ने कहा कि पुलिस आर्य को कमर के नीचे भी गोली मार सकती थी।
इसे भी पढ़ेंः मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अस्पताल में हुई मौत
आर्य ने 30 अक्टूबर को मुंबई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को बंधक बना लिया था। बचाव अभियान के दौरान उसे गोली मार दी गई। पुलिस कार्रवाई के दौरान आर्य को गोली लग गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच एक मजिस्ट्रेट और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की जा रही है।
इसे भी पढ़ेंः मुंबई के एक स्टूडियो में व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बनाया, पुलिस ने मुक्त कराया, आरोपी पकड़ा गया
You may also like

16ˈ साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक﹒

डॉक्टरˈ भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से﹒

बेटी ने मजे-मजे में मां को बोला- Bro, फिर मम्मी ने देने चालू किए ऐसे रिप्लाई कि वॉट्सऐप चैट्स हो गई वायरल

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒

दिनभरˈ पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी﹒





