इंदौरः एयरपोर्ट रोड पर बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री विक्रम सिंह सिसोदिया के साथ मारपीट हुई थी। इसमें नगर निगम और पुलिसकर्मियों की तरफ से की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद बीजेपी नेता ने विरोध में अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया और तरबूज सड़क पर फेंक दिए थे। साथ ही सिसोदिया ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया था। फिर इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने दो पुलिसकर्मियों को डीसीपी कार्यालय में अटैच कर दिया है। बीजेपी नेता विक्रम सिंह सिसोदिया ने बताया कि वे ग्राम रोजड़ी से तरबूज लेकर बेचने आए थे। उनका कहना है कि जैसे ही उन्होंने दुकान लगाई, नगर निगम की टीम वहां पहुंची और उनकी इलेक्ट्रॉनिक तराजू छीन ली। साथ ही तरबूज भी सड़क पर फेंक दिए गए। जब उन्होंने विरोध किया तो निगमकर्मियों के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और अपशब्द कहे। दो पुलिसकर्मी लाइन अटैचघटना के विरोध में सिसोदिया ने मंगलवार को अर्द्धनग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन किया। इसके बाद थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी के ग्रामीण इंदौर जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने अन्य नेताओं के साथ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर अरविंद मचार और हेड कॉन्स्टेबल सुनील पटेल को तत्काल प्रभाव से डीसीपी कार्यालय अटैच कर दिया गया। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए बताया कि यह स्थान अतिक्रमण क्षेत्र में आता है। सूचना के आधार पर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। जिस दौरान विरोध हुआ और सड़क जाम कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल थाने में दी गई शिकायत की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
You may also like
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कोहली की IPL में वापसी, RCB कैंप में लौटे विराट; देखिए VIDEO
Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने टॉम क्रूज से मिलने की इच्छा जताई
तुर्किए है पाकिस्तान का यार, बंद करो उससे कारोबार! 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान का साथ देने से गुस्सा
स्वीडन में भारत के नए राजदूत होंगे अनुराग भूषण