आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोई फसाना नहीं है। ये सच में दुनिया बदल रहा है। पढ़ने से लेकर काम करने के तरीके तक, सिलेबस करिकुलम से लेकर जॉब मार्केट और कंपनियों की डिमांड तक... कौन टिकेगा, कौन बाहर होगा सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप खुद को कितना बदलते हैं। AI को कैसे अपनाते हैं। इस बारे में बड़े-बड़े सीईओ और एक्सपर्ट्स अपने अनुभव साझा करते आए हैं। अब एक और सीईओ ने खासतौर से भारतीय युवाओं के लिए बड़ी सलाह दी है।
स्टैक ओवरफ्लो के सीईओ प्रशांत चंद्रशेखर ने दो बातें कही हैं। एक ह्यूमन डेवलपर्स के लिए और दूसरी भारत के युवाओं के लिए। उन्होंने बताया है कि AI ऑटोमेशन के दौर में कौन सी वो एक चीज है, जो यंग जनरेशन को जरूर सीखनी चाहिए।
AI के साथ क्या सीखें?ईकोनॉमिक टाइम्स से एक बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि 'अगर आप बिना कुछ सोचे समझे यूं ही बस AI टूल्स का इस्तेमाल करते रहे, तो आप कुछ नहीं सीख पाएंगे। कुछ समय बाद एआई वो सब खुद ही कर लेगा। अगर युवा ढंग से ये नहीं सीखते कि सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कैसे होती है, तो मुश्किल है। AI आपको मात दे देगा।'
लेकिन अगर आप पहले से टेक्निकल बैकग्राउंड से नहीं हैं या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग या लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स यानी LLM सीखने से पहले आपको एआई का सही इस्तेमाल सीख लेना चाहिए। आपको ये सुनहरा मौका मिल रहा है NBT AI से करियर ग्रोथ वर्कशॉप में, जहां रजिस्टर करके आप AI को सही तरीके से यूज सीख सकते हैं।
डेवलपर के लिए खतरा अभी नहींसॉफ्टवेयर डेवलपर्स के बारे में बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि एआई इतनी जल्दी तो उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाएगा। इस बात के फेवर में उन्होंने एक उदाहरण भी दिया। कहा कि 'अमेरिका के बीपीओ सेक्टर में डेवलपर की संख्या घटने और जॉब्स ऑटोमेट होने के डर के बीच, यूएस बेस्ड डेवलपर्स की संख्या काफी बढ़ी है।'
स्टैक ओवरफ्लो के सीईओ प्रशांत चंद्रशेखर ने दो बातें कही हैं। एक ह्यूमन डेवलपर्स के लिए और दूसरी भारत के युवाओं के लिए। उन्होंने बताया है कि AI ऑटोमेशन के दौर में कौन सी वो एक चीज है, जो यंग जनरेशन को जरूर सीखनी चाहिए।
AI के साथ क्या सीखें?ईकोनॉमिक टाइम्स से एक बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि 'अगर आप बिना कुछ सोचे समझे यूं ही बस AI टूल्स का इस्तेमाल करते रहे, तो आप कुछ नहीं सीख पाएंगे। कुछ समय बाद एआई वो सब खुद ही कर लेगा। अगर युवा ढंग से ये नहीं सीखते कि सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कैसे होती है, तो मुश्किल है। AI आपको मात दे देगा।'
लेकिन अगर आप पहले से टेक्निकल बैकग्राउंड से नहीं हैं या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग या लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स यानी LLM सीखने से पहले आपको एआई का सही इस्तेमाल सीख लेना चाहिए। आपको ये सुनहरा मौका मिल रहा है NBT AI से करियर ग्रोथ वर्कशॉप में, जहां रजिस्टर करके आप AI को सही तरीके से यूज सीख सकते हैं।
डेवलपर के लिए खतरा अभी नहींसॉफ्टवेयर डेवलपर्स के बारे में बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि एआई इतनी जल्दी तो उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाएगा। इस बात के फेवर में उन्होंने एक उदाहरण भी दिया। कहा कि 'अमेरिका के बीपीओ सेक्टर में डेवलपर की संख्या घटने और जॉब्स ऑटोमेट होने के डर के बीच, यूएस बेस्ड डेवलपर्स की संख्या काफी बढ़ी है।'
You may also like
फोनपे पीजी, रुपे और जियोहॉटस्टार ने यूपीआई ऑटोपे के साथ सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आसान बनाने के लिए की साझेदारी
आंध्र प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर 'ऑल इज वेल': राजीव रंजन
चारधाम यात्रा में हेली सेवाएं अब ज्यादा सुरक्षित, डीजीसीए की सख्त निगरानी
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 'ई-श्रम पोर्टल' को सामाजिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ बताया