Next Story
Newszop

Opinion: धमाकों से दहल गया पूरा पाकिस्तान... ऑपरेशन सिंदूर की कीमत समझ गए होंगे मुनीर बाबू

Send Push
नई दिल्ली: सनातन धर्म के अनुसार, सुहागन महिला के सुहाग की सबसे बड़ी निशानी सिंदूर होता है। जब-जब सिंदूर पर आंच आई है, तब-तब तबाही आई है। आज एक ऐसी ही तबाही पाकिस्तान में आई है। दरअसल 22 अप्रैल को पाकिस्तान के पाले आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में भारत की बहन-बेटियों का सुहाग बेदर्दी से उजाड़ा था। इस आतंकी हमले से पूरा भारत कांप गया था। इस हमले के बाद पूरे देश से बस एक ही आवाज आ रही थी कि पीएम मोदी बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला लो, हम आपके साथ हैं। पीएम मोदी भी इस आतंकी हमले से काफी दुखी थे। पीएम मोदी ने पूरे देश से वादा किया था कि आतंकियों को कल्पना से परे सजा मिलेगी और आतंकियों की बची कुछी जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। पीएम मोदी ने देश की बहन बेटियों के सिंदूर की लाज का बदला के लिए 2 हफ्ते तक पसीना बहाया। सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की। अमेरिका, रूस समेत पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बात की। उधर जैसे-जैसे बदला लेने का वक्त बढ़ रहा था। पाकिस्तान के नेताओं और सेनाध्यक्ष की जुबान तेज होती जा रही थी। पाकिस्तान ने भारत पर परमाणु बम से हमले की धमकी दे दी। ऐसे में एक बार तो लगा कि पीएम मोदी सिंदूर का बदला कैसे लेंगे। अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो पाकिस्तान परमाणु बम से अटैक ना करे दे। लेकिन पीएम मोदी का साफ कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ देश कभी नहीं झुकेगा। पीएम मोदी ने सिंदूर का बदला लेने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्लानिंग की। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकाने पूरी तरह धाराशाही हो गए। सेना के वर्दी में आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को आज पता चल गया होगा कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या होती है। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तो जानते थे कि भारत से पंगा लेना आसान नहीं है। पहलगाम के हमले के बाद से ही उनकी हालत काफी पतली है।
Loving Newspoint? Download the app now