Next Story
Newszop

एसी को डैमेज से बचाकर उसकी लाइफस्पैन को बढ़ाते हैं ये AC Stabilizer, Amazon पर मिल रहे हैं ऑफर्स के साथ

Send Push
AC Stabilizer एसी के लिए सबसे जरूरी होते हैं। ये एसी को वोल्टेज से और डैमेज से बचाने के साथ-साथ एसी की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को भी बेहतर बनाने का काम करते हैं। एसी स्टेबलाइजर वोल्टेज रेगुलेशन में भी मदद करते हैं। यहां हम बात करेंगे कुछ बेस्ट एसी स्टेबलाइजर के बारे में। ये एसी स्टेबलाइजर 1.5 टन एसी के लिए काफी सही ऑप्शन साबित हो सकते हैं। समर सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में एसी की डिमांड और यूज भी बढ़ जाता है। अगर आपके घर में 1.5 टन एसी लगा हुआ है तो, आप इन एसी स्टेबलाइजर के ऑप्शंस को देख सकते हैं। एसी के लिए ये स्टेबलाइजर सबसे परफेक्ट चॉइस होंगे। V-Guard iMagno 410 NX AC Stabilizer for 1.5 ton: image(यहां से खरीदें - GET THIS)इस एसी स्टेबलाइजर में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी की साइड से इस एसी स्टेबलाइजर पर 2 साल की वॉरंटी मिल जाएगी। यह एसी स्टेबलाइजर बैटरी पावर्ड है। ग्लेशियर वाइट कलर में यह एसी स्टेबलाइजर मिल रहा है। इस AC Stabilizer 1.5 ton की वर्किंग रेंज 170 VAC - 270 VAC तक की है। यह एसी स्टेबलाइजर स्लीक ABS कैबिनेट डिजाइन के साथ मिल रहा है। इसमें इंटेलिजेंट टाइम डिले सिस्टम दिया गया है। Candes 4kVA Voltage for 1.5 Ton Inverter, Split & Window ACS: image(यहां से खरीदें - GET THIS)इस एसी स्टेबलाइजर में थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन मिल जाएगा। इस एसी स्टेबलाइजर में लो एंड हाई वोल्टेज कट ऑफ मिल जाएगा। इस AC Stabilizer में इनिशियल टाइम डिले दिया गया है। खास बात है कि यह एसी स्टेबलाइजर कॉस्ट इफेक्टिव भी है। इस एसी स्टेबलाइजर में HMC टेक्नोलॉजी और ITDS टेक्नोलॉजी दी गयी है। इस स्टेबलाइजर का पावर कंजप्शन 4 KW है। इसे आप विंडो एसी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। V-Guard iD4 Ace 5540 AC Stabilizer for 1.5 ton Inverter AC: image(यहां से खरीदें - GET THIS)इस एसी स्टेबलाइजर में कलर चेंजिंग LED रिंग्स के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इस एसी स्टेबलाइजर में इंटेलिजेंट टाइम डिले सिस्टम भी मिल जाएगा। वाइट कलर में यह Stabilizer for AC मिल रहा है। इस एसी स्टेबलाइजर की वर्किंग रेंज 130-280 VAC तक की है। यह AC Stabilizer 1.5 ton बैटरी पावर्ड है। इस एसी स्टेबलाइजर में EMI फिल्टर प्रोटेक्शन मिल जाएगा। साथ ही यह स्टेबलाइजर हाई एंड लो वोल्टेज कट ऑफ के साथ आता है। Microtek EM 4160 Digital Display Stabilizer upto 1.5 Ton AC: image(यहां से खरीदें - GET THIS)यह वाला एसी स्टेबलाइजर 3 साल की वॉरंटी के साथ मिल जाएगा। इस एसी स्टेबलाइजर की वर्किंग पावर 160V-285V तक की है। ग्रे कलर में यह एसी स्टेबलाइजर मिल रहा है। यह एसी स्टेबलाइजर वॉल माउंटेड है। इस Stabilizer for AC में डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है। इस एसी स्टेबलाइजर की कीमत ₹2,240 है। आपके घर के 1.5 टन एसी के लिए यह स्टेबलाइजर सही ऑप्शन हो सकता है। AULTEN Digital Voltage Stabilizer for AC Upto 1.5 Ton AC: image(यहां से खरीदें - GET THIS)यह एसी स्टेबलाइजर वाइट कलर में मिल रहा है। इस एसी स्टेबलाइजर में लो एंड हाई वोल्टेज कट ऑफ का ऑप्शन दिया गया है। यह स्टेबलाइजर आपके एसी को सडन हाई वोल्टेज सर्ज से बचाता है। इस स्टेबलाइजर का इनिशियल टाइम डिले 5 से 10 सेकंड तक का है। यह एसी स्टेबलाइजर भी वॉल माउंटेड है। इस एसी स्टेबलाइजर पर 3 साल की वॉरंटी भी मिल जाएगी। इस AC Stabilizer 1.5 ton का प्राइस ₹1,499 है।
Loving Newspoint? Download the app now