नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से पार्षदों का लगातार मोहभंग होता जा रहा है। इसी बीच, दिल्ली में आप की एक मात्र ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी ने भी पार्टी से रिश्ता तोड़कर 15 नाराज पार्षदों के साथ इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने ‘आप’ छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि सदन में हमारी सुनी नहीं जाती है। हमें जनता से जुड़े मुद्दे रखने का पर्याप्त समय नहीं दिया जाता है। अब ऐसे में हम जनता के बीच कौन-सा मुंह लेकर जाएंगे। पार्षद बॉबी ने क्यों लिया ये फैसलापार्षद बॉबी ने कहा कि हमने जनता से वादा किया था कि जब हम पार्षद बन जाएंगे, तो उनके सभी काम करेंगे। हम सीवर को ठीक करने के लिए काम करेंगे। पार्कों का सुंदरीकरण करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। लेकिन, हमें इन सभी कामों के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। ऐसी स्थिति में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर हम इन कामों को कैसे करेंगे। बिल्कुल स्पष्ट है कि ऐसे में हम जनता के हित में कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थामाबॉबी ने आगे कहा कि अगर हमें बजट मिलता, तो निश्चित रूप से हम जनता के लिए काम कर पाते। लेकिन, हमें इस तरह की कोई भी सुविधा आम आदमी पार्टी में रहते हुए नहीं मिली है। इसी देखते हुए हमने इस पार्टी को छोड़ दिया और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने आगे कहा कि हम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी में रहते हुए नि:संदेह जनता से जो भी वादे किए थे, उसे हर कीमत पर पूरा करेंगे। जनता के हितों के साथ हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। 2022 के नगर निगम चुनाव में बॉबी ने दर्ज की जीत2022 के नगर निगम चुनाव में बॉबी ने जीत हासिल कर दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बनने में सफलता हासिल की थी। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही खबरें आने लगी कि उनकी पार्टी से कई मुद्दों को लेकर नाराजगी है, लेकिन कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। अब जिस तरह उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दामन थाम लिया है, उससे उनकी आम आदमी पार्टी से नाराजगी की पुष्टि हो चुकी है।
You may also like
22 May 2025 Rashifal: इन जातकों को किसी शुभ समाचार की होगी प्राप्ति, इन्हें मिलेगा उम्मीद के मुताबिक धन लाभ
शुभमन गिल का कप्तान बनने का सपना टूटा, इंग्लैंड दौरे पर नया कप्तान होगा नियुक्त
सीकरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! कल PM Modi करेंगे इस हेरिटेज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग
रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, पिता के बयान ने बढ़ाई चर्चा
कल का मौसम 22 मई 2025: दिल्ली से लेकर राजस्थान तक, उमस और लू कर रही परेशान, पढ़िए कल का वेदर अपडेट