विशाल वर्मा, औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर मंदिर के पिलर से टकरा गया, इससे मंदिर की छत ढह गई और नीचे बैठा परिवार मलबे में दब गया। इस हादसे में तीनों भाई-बहन की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। वहीं, परिवार के लोग बच्चों को देख रोते-बिलखते हुए नजर आए। क्या था मामला?बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव मढा माझी झील के रहने वाले अजयपाल अपने तीन बच्चों साक्षी (17), कजरी (14) और रौनक (8) के साथ सुबह गेहूं काटने खेत गए थे। तेज धूप से बचने के लिए वे पास के एक मंदिर के नीचे बैठकर आराम करने लगे। इसी दौरान अजयपाल का भतीजे दीपक अपने ट्रैक्टर से चना की मढ़ाई कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से टकरा गया। टक्कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि पिलर टूट गया और मंदिर की छत पूरी तरह ढहकर नीचे बैठे परिवार पर गिर पड़ी। चारों लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में तीनों भाई-बहन की मौत हो गई। पिता को रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने मलबे से निकालकर, अस्पताल पहुंचायादीपक के चिल्लाने पर वहां मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे से अजयपाल और उनके तीनों बच्चों को निकाला। इसके बाद उन्हें तुरंत सीएचसी बिधूना ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रौनक और कजरी को मृत घोषित कर दिया। अजयपाल और साक्षी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई रेफर किया गया। मगर रास्ते में ही साक्षी ने भी दम तोड़ दिया, जिससे मौत का आंकड़ा तीन हो गया। अजयपाल फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना की जानकारी पर पहुंचा प्रशासन घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की। इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। गांव के पूर्व प्रधान ने बताया कि अजयपाल का परिवार बेहद गरीब है और इस मंजर ने उन्हें तोड़कर रख दिया है। वहीं, इस हादसे के वक्त अजयपाल की पत्नी उमा देवी घर पर थीं। सूचना पर पहुंची तो लाशें देखकर बिलख पड़ीं। फिलहाल वह सदमे में हैं।
You may also like
यूपी का मौसम 20 अप्रैल 2025: आज मऊ से मुरादाबाद तक चलेगी धूल भरी आंधी, कहीं-कहीं बौछारें, वेदर अपडेट्स
20 अप्रैल की शाम इन 5 राशियों के जीवन में होने वाला हैं बड़ा चमत्कार, मिलेगा बेशुमार पैसा हो जाए तैयार
20 अप्रैल को इन 4 राशियों की कुंडली में बन रहा राजयोग, जीने लगेंगे राजा की तरह जिंदगी, मिलेगा सब कुछ
जाने कैसे बनाये बिना अंडे के कॉफ़ी वालनट कप केक, आप अभी
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम