राजन शाही का पॉप्युलर शो 'अनुपमा' अपनी कहानी से तो लोगों को चौंका ही रहा है। अब रुपाली गांगुली की मां ने भी हर किसी को दंग कर दिया है। एक्ट्रेस के भाई और कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने इंस्टाग्राम पर 'मदर्स डे' के मौके पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख पूरा इंटरनेट शॉक्ड रह गया। उसमें उनकी बुजुर्ग मां 'कमरिया' पर ठुमकते हुए देखा जा रहा है। और लोग रिएक्ट कर रहे हैं। 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली अक्सर अपनी मां रजनी गांगुली के साथ दिखाई देती हैं। उनकी उम्र का तो सही-सही मालूम नहीं। लेकिन 80-85 साल की तो जरूर होंगी। उन्होंने फिल्म 'स्त्री' के गाने 'कमरिया' पर ठुमके लगाए हैं। वीडियो में वह बाकी लोगों के साथ दिखाई दे रही हैं, जहां वह कमर में साड़ी का पल्लू लपेटे और बालों में गजरा लगाए दिखाई दे रही हैं। और जैसे ही टाइटल ट्रैक बजता है, वो अपनी कमर हिलाने लगती हैं। रुपाली गांगुली के की मां का वीडियो देख हैरान लोगरुपाली गांगुली की मां का ये वीडियो देखकर हर कई हैरान है। विजय गांगुली ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे! लव यू मेरी मां। आप हमें बहुत इन्सपायर करती हो। थैंक यू रुपाली गांगुली। हैप्पी मदर्स डे तुमको भी।' इस पर शांतनू माहेश्वरी ने रेड हार्ट इमोजी से खुशी जताई है। वहीं, कृति सेनन ने लिखा, 'बहुत क्यूट है।' राजकुमार राव ने लिखा, 'बहुत प्यारा है।' फराह खान ने लिखा, 'बहुत सुंदर है।' रुपाली के ऑन-स्क्रीन बेटे पारितोष उर्फ केदार आशीष ने लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे टू आंटी।' वहीं, ऑन-स्क्रीन दोस्त जसवीर ने लिखा, 'ये स्वीटहार्ट हैं।' रुपाली गांगुली के भाई कौन?रूपाली के छोटे भाई विजय बॉलीवुड में काफी मशहूर कोरियोग्राफर हैं। 'मदर्स डे' पर रुपाली ने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर किया था और मां पर खूब प्यार लुटाया था। वह फिलहाल स्टार प्लस के शो का हिस्सा हैं और सबसे ज्यादा फीस पाने वाली टीवी एक्ट्रेस हैं।
You may also like
क्या नोएडा में एक्सपायर वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल? NCR के इन 19 जिलों के लिए आया आदेश
सोना खरीदने का बंपर मौका, 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, अब कितने हो गए दाम?
Accident Video: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, सवारियां उछल कर गिरी 100 मीटर दूर, दर्दनाक वीडियो
पंजाब : युद्धविराम के बाद बरनाला के बाजारों में लौटी रौनक, लोगों के चेहरे पर राहत
बिहार : मोतिहारी के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम