अगली ख़बर
Newszop

Bihar Chunav: 'महुआ में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम और होगा भारत- पाक मैच', तेज प्रताप यादव की सियासी घोषणा से युवाओं में हलचल

Send Push
वैशाली : चुनाव पूर्व एक साहसिक घोषणा में, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने महुआ को क्रिकेट के केंद्र में बदलने का वादा किया। तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में महुआ में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने और वहां भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच आयोजित करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि महुआ में एक क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा और मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाए। महुआ में मेरा कोई मुकाबला नहीं है... जेपी लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ नेता 'जननायक' हैं। तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते क्योंकि वे मेरे पिता की बदौलत यहाँ तक पहुंचे हैं... मैं अब लालटेन (राजद) में नहीं हूं... मुझे किसी पद का लालच नहीं है।

आरजेडी पर दिया बयानउन्होंने कहा कि अगर राजद में मुझे कुछ भी ऑफर किया जाता है, तो मैं उसे ठुकरा दूँगा। मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा...। तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जननायक नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह हमारे पिता की वजह से इस पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का हिस्सा नहीं हैं और न ही किसी राजनीतिक पद की लालसा रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर राजद मुझे कुछ भी ऑफर करे, तो मैं उसे ठुकरा दूंगा और कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा।

घोषणा में कितना दम
जनशक्ति जनता दल के नेता ने अपने हालिया चुनाव-पूर्व घोषणा पत्र में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का ज़िक्र किया, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय संबंध निलंबित कर दिए हैं। यह निलंबन पहलगाम आतंकी हमले और 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में 26 नागरिकों की हत्या के बाद शुरू किए गए भारत के आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ है। बीसीसीआई की नीति सरकार के इस रुख को प्रतिबिंबित करती है कि खेल और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें