नई दिल्ली: हर साल जब भी अमीरों की लिस्ट आती है, तो उसमें काफी नए नाम भी शामिल होते हैं। यानी वे लोग भी होते हैं जो नए-नए अमीर बने होते हैं। ऐसे में काफी लोगों की इच्छा होती है कि काश उनका नाम भी अमीरों की लिस्ट में शामिल होता। रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने सोशल मीडिया पर बताया है कि 'नया अमीर' कैसे बनें। कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने बताया है कि अमेरिका इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने इस पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि साल 2025 में क्रेडिट कार्ड का कर्ज बहुत बढ़ गया है। अमेरिका पर भी पहले से कहीं ज्यादा कर्ज है। बेरोजगारी बढ़ रही है। लोगों के 401k (रिटायरमेंट सेविंग अकाउंट) में पैसे कम हो रहे हैं। पेंशन भी चोरी हो रही है। ऐसा लग रहा है कि अमेरिका एक बड़ी मंदी की तरफ बढ़ रहा है। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया है कि इस मंदी के बाद काफी लोग 'नए अमीर' बन सकते हैं। कैसे बनेंगे 'नए अमीर'?कियोसाकी में लोगों को सलाह दी है कि वे सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश करना शुरू कर दें। किसोयाकी हमेशा से सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश के पक्ष में रहे हैं। वे इन्हें अमीर बनाने वाली संपत्ति मानते हैं। कियोसाकी ने बताया है कि बिटकॉइन, सोना और चांदी की कीमतें बहुत बढ़ेंगी। साल 2035 तक एक बिटकॉइन की कीमत 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा हो जाएगी। अभी इसकी कीमत करीब 85 हजार डॉलर है। वहीं सोने की कीमत 30,000 डॉलर प्रति औंस पहुंच जाएगी। अभी यह करीब 3300 डॉलर प्रति औंस है। वहीं अगले 10 साल में चांदी भी 3,000 डॉलर प्रति सिक्का तक पहुंच जाएगी। अभी यह 32 डॉलर प्रति सिक्का है। दे दी यह भी चेतावनीउन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए एक चेतावनी दी। कियोसाकी ने लिखा है, 'यह आने वाली बड़ी मंदी लाखों लोगों को गरीब बना देगी... और कुछ लोग जो काम करेंगे, वे बहुत अमीर और आजाद हो सकते हैं। वह बड़ा संकट जिसकी मैंने भविष्यवाणी की थी... वह संकट जो अभी हो रहा है... वह आपके जीवन का सबसे बड़ा मौका हो सकता है... बहुत अमीर बनने और सबसे जरूरी, आर्थिक रूप से आजाद होने का।'
महत्वपूर्ण होंगे अगले 10 सालकियोसाकी ने अपनी पोस्ट में अगले 10 सालों को काफी महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि अगर आप इन तीनों में (सोना, चांदी और बिटकॉइन) में निवेश शुरू करते हैं तो अगले 10 साल में आप 'नए अमीर' बन सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि सही समय पर काम करना जरूरी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि थोड़ा-थोड़ा ही सही, निवेश करना जरूर शुरू करें। उन्होंने अपनी पोस्ट में संकेत दिया है कि अमेरिकी मंदी के बाद जब नया दौर शुरू होगा तो निवेश करने वाले नए अमीर बन सकते हैं। वहीं जो निवेश नहीं करेंगे, वे मंदी के संकट को शायद झेल नहीं पाएंगे।MAKES ME SAD: In 2025 credit card debt is at all time highs. US debt is at all time highs. Unemployment is rising. 401 k’s are losing. Pensions are being stolen. USA may be heading for a GREATER DEPRESSION.
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) April 18, 2025
I get sad because as I stated in an earlier X….Tweet….I warned…
You may also like
कांग्रेस 25 अप्रैल से 30 मई के बीच देश भर में रैलियां कर देगी गुजरात अधिवेशन का संदेश
पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाना सरकार का ध्येय : नायब सिंह सैनी
हलाला के लिए हैवान बना पति! बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार▫ ⑅
'अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनाता है तो संसद को बंद कर देना चाहिए', भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का विवादित बयान
उद्धव और राज ठाकरे के बीच गठबंधन की संभावना नहीं : संजय शिरसाट