लोग शादी-ब्याह में अलग दिखने के लिए बेहतरीन शेरवानी सिलवाते है और अच्छा-सा ‘सेहरा’ खरीदते हैं। लेकिन बंदे ने इलेक्ट्रॉनिक सेहरा पहना हुआ है। जिसे देखने के बाद इंटरनेट की जनता को मौज आ गई है। जहां कुछ लोग दूल्हे का यूनिक लुक देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं कई लोग इसे इंटरनेट की वायरल लैंग्वेज में ‘टेक्नोलॉजिया’ बता रहे हों। कुछ भी लेकिन यह Reel अब भयंकर तरह से वायरल हो गई है।
दूल्हे का चमचमाता सेहरा…
मंडप में बैठे दूल्हा, पंडित जी के हिसाब से रस्मों का पालन कर रहा है। लेकिन वायरल वीडियो में जो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली चीज है, वह उसका ‘सेहरा’ है। जिस पर टॉर्च वाली बैटरी की मदद से चमचमाने वाली कई रंगों की लाइट लगी हुई है। जो फटाफट रंग बदल रही है। पूरी रस्म के दौरान दूल्हे के सिर पर वह लाइट टिमटिमाती रहती है, जो लोगों को बेहद प्यारी लगती है।
नीले रंग का सूट पहने हुए और हाथों में मेहंदी लगाए हुए दूल्हे का यह मात्र 7 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर जमकर व्यूज बटोरता है। इस Reel को अब तक 4 करोड़ 71 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को 12 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वहीं पोस्ट पर साढ़े 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल…
बैटरी कही अंदर रखना था…

जाहिरतौर पर ऐसी Reels इंटरनेट पर जमकर कमेंट्स बटोरती है। क्योंकि इनमें कुछ न होते हुए भी लोगों को हंसाने के लिए बहुत कुछ होते हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है। दूसरे यूजर ने कहा कि लगता है भाई इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर है। तीसरे यूजर ने लिखा कि सोलर प्लेट भी लगाया जा सकता है। चौथे यूजर ने कहा कि टेक्नोलॉजी अब हाथ से निकल चुकी है।
You may also like
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...
International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...
2,690 करोड़ के मालिक की बीवी का रौब तो देखो, भूली दिल्ली की बहू वाला रूप, कान्स गईं शालिनी का पिंक गाउन में कहर
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत एकजुट, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति : समिक भट्टाचार्य
पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह