मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में भी अपनी जगह बना ली। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक समय मुंबई की टीम बुरी तरह से पिछड़ गई थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अंतिम दो ओवर में खेल पूरी तरह से पलट दिया।दिल्ली के खिलाफ इस करो या मरो के मैच में सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 73 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार यादव को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चलता तो मुंबई के लिए यह मुश्किल हो जाता। दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी थी पहले बॉलिंगमुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पारी के 18वें ओवर तक गेम पूरी तरह से दिल्ली के कंट्रोल में था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने नमन धीर के साथ मिलकर अंतिम के 12 गेंद में मैच को पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के पक्ष में कर दिया। इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। पहले विकेट के बाद फिर मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को संभलने का मौका ही नहीं दिया और पूरी टीम को 18.2 ओवर में 121 रन पर समेट कर मैच को अपने नाम कर लिया।
You may also like
"राजस्थान में 40 हजार लोगों के घरों का बिजली बिल हुआ जीरो", बीकानेर में PM मोदी ने दी सौगात
विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक
ज्योतिष एवं कर्मकांड को आजीविका का साधन बनाते समय नैतिकता को दें प्राथमिकता : प्रो.सुधीर
विवाह के तीन माह बाद ही आत्महत्या, अभियुक्त पति को आजीवन कारावास
सिरसा: रेलवे भारत की एकता का प्रतीक: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय