पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग कल सुबह से शुरू हो जाएगी। उसके साथ ही बिहार सरकार के उन 14 मंत्रियों की धुकधुकी भी बढ़ जाएगी, जो इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें बीजेपी कोटे के दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इन सभी 14 मंत्रियों की धुकधुकी तेज हो गई है। काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही इनका तनाव भी बढ़ गया है। प्रथम चरण में बिहार के 121 सीटों पर वोटिंग है। इसमें 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर!
इस चरण में प्रदेश की सियासत में दिग्गज की भूमिका में रहे कई नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। ये लोग चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिन 121 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। उसमें एनडीए के 121 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से 126 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। उनकी भी किस्मत का फैसला होने जा रहा है। फर्स्ट फेज में एनडीए की ओर से बीजेपी के 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। उधर, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 57 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अन्य दलों का हाल
दूसरी ओर से लोजपा आर यानी चिराग पासवान की पार्टी के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी उपेंद्र कुशवाही की पार्टी के दो प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। महागठबंधन की ओर से इस चरण में आरजेडी के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14 और वीआईपी के पांच, माकपा के तीन और भाकपा के पांच सहित इंडियन इंकलाब पार्टी आईआईपी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण की खास बात ये है कि बिहार सरकार में मंत्री रहे 14 चेहरे मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला जनता करेगी। ये बताएगी कि बिहार सरकार में मंत्री तो रहे लेकिन जनता के दिलों में कितनी जगह बना पाए हैं।
दो डिप्टी सीएम का फैसला
पहले चरण के चुनाव में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की किस्मत का फऐसला भी होगा। जानकारी के मुताबिक इस चरण में 14 मंत्री भी उम्मीदवार हैं। पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना और भोजपुर जिलों में मतदान होना है। इस चरण में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा महनार से चुनावी मैदान में हैं। चर्चित चेहरों की बात करें, तो मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब, परसा से पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती करिश्मा राय शामिल हैं।
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर!
इस चरण में प्रदेश की सियासत में दिग्गज की भूमिका में रहे कई नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। ये लोग चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिन 121 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। उसमें एनडीए के 121 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से 126 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। उनकी भी किस्मत का फैसला होने जा रहा है। फर्स्ट फेज में एनडीए की ओर से बीजेपी के 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। उधर, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 57 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अन्य दलों का हाल
दूसरी ओर से लोजपा आर यानी चिराग पासवान की पार्टी के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी उपेंद्र कुशवाही की पार्टी के दो प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। महागठबंधन की ओर से इस चरण में आरजेडी के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14 और वीआईपी के पांच, माकपा के तीन और भाकपा के पांच सहित इंडियन इंकलाब पार्टी आईआईपी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण की खास बात ये है कि बिहार सरकार में मंत्री रहे 14 चेहरे मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला जनता करेगी। ये बताएगी कि बिहार सरकार में मंत्री तो रहे लेकिन जनता के दिलों में कितनी जगह बना पाए हैं।
दो डिप्टी सीएम का फैसला
पहले चरण के चुनाव में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की किस्मत का फऐसला भी होगा। जानकारी के मुताबिक इस चरण में 14 मंत्री भी उम्मीदवार हैं। पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना और भोजपुर जिलों में मतदान होना है। इस चरण में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा महनार से चुनावी मैदान में हैं। चर्चित चेहरों की बात करें, तो मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब, परसा से पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती करिश्मा राय शामिल हैं।
You may also like

भारत और पुर्तगाल ने संबंधों की समीक्षा की, दोनों पक्षों ने समझौतों पर शीघ्र चर्चा करने का किया आह्वान

बिना मारेˈ चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर﹒

हरियाणा पुलिस का अभियान, 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' से कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा

केवल 80ˈ रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा﹒

राहुल गांधी की सेना और चुनाव आयोग पर टिप्पणी दिशाहीन, देश को भुगतनी पड़ती है कीमत: मदन राठौड़




