मुंबई : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा से फोन पर एक के बाद एक सात ऑडियो क्लिप भेजकर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को मंगलवार को किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रोहित गोदारा के वायरल मैसेज से मिला आइडिया
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे यह आइडिया कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के वायरल मैसेज से मिला। आरोपी को लगा कि कपिल शर्मा हाल के घटनाक्रमों से डरे होंगे और आसानी से पैसे दे देंगे। लेकिन कपिल ने मामले की शिकायत अंबोली पुलिस से की। प्रकरण की गंभीरता देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।
आरोपी ने भेजे थे धमकी भरे ऑडियो क्लिप
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने लगातार सात धमकी भरे ऑडियो क्लिप भेजे। जब कपिल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो आरोपी ने उनके मैनेजर को व्हाट्सएप कॉल किया और पूछा कि मैसेज सुना या नहीं। मैनेजर ने "हां" कहा तो आरोपी ने 1 करोड़ तैयार रखने की चेतावनी दी, अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
क्राइम ब्रांच ने 24 परगना जिले से किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने आरोपी का लोकेशन ट्रैक कर उसे पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप चौधरी के रूप में हुई है। वह एक असंगठित मजदूर है और छोटा-मोटा काम कर परिवार का गुजारा करता है। उसकी दो बेटियां हैं।
कपिल के आसपास के स्टाफ पर नजर
हालांकि, पुलिस को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि दिलीप जैसे साधारण व्यक्ति के पास कपिल शर्मा का निजी नंबर आखिर पहुंचा कैसे। एक अधिकारी के अनुसार, कपिल के आसपास के स्टाफ पर भी नजर रखी जा रही है। शक है कि कहीं स्टाफ के जरिए नंबर गैंगस्टरों रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ तक तो नहीं पहुंचा और फिर वहां से किसी रूट के जरिए दिलीप को मिला। अधिकारी ने संकेत दिया कि आगे जांच में कुछ संदिग्ध सामने आया तो दिलीप को दोबारा कस्टडी में लिया जा सकता है।
एक करोड़ की मांगी थी रंगदारी
गौरतलब है कि 22 और 23 सितंबर को आरोपी ने लगातार सात धमकी भरे ऑडियो क्लिप भेजकर 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। उसने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ से जुड़ा बताकर कपिल को डराने की कोशिश की। हालांकि, अब तक की जांच में आरोपी का इन गैंगस्टरों से कोई सीधा संबंध नहीं मिला है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस का मानना है कि आरोपी ने महज कपिल को डराने के लिए गैंगस्टरों का नाम लिया। कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर हुए हमले में भी इन्हीं गैंगस्टरों का नाम सामने आया था। इसलिए पुलिस आरोपी से जुड़े हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है।