Next Story
Newszop

अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी

Send Push
'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पटियाला बेब्स' और 'सुमन इंदौरी' जैसे शोज की प्यारी सी अदाकारा अशनूर कौर अब विवादों और लड़ाई-झगड़ों के लिए चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। ऐसे में, हमने उनसे की यह खास बातचीत:



आपकी इमेज एक प्यारी, सुलझी हुई लड़की की रही है, बिग बॉस जैसे विवादित शो में जाने का फैसला कैसे किया?

मेरा मानना है कि यह विवाद से ज्यादा पर्सनैलिटी का शो है। विवाद तो लोग अंदर जाकर क्रिएट करते हैं। अगर आप ठीक हैं, समझदारी से खेलेंगे तो विवाद नहीं होंगे।



'बिग बॉस 19' के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, यहां पढ़ें





क्या आपके मम्मी-पापा ने कोई शर्त रखी कि ये नहीं करना है? या आपकी खुद की कुछ सीमाएं हैं कि मैं ये चीज नहीं करूंगी?

जो मेरे मम्मी-पापा ने सिखाया है, उन सिद्धांतों के खिलाफ तो मैं नहीं जाऊंगी। मैं खुद बहुत नीचे नहीं जाऊंगी। मुझे गंदे शब्द या गालियां वगैरह देना पसंद नहीं है। वह मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं है तो मैं वो सब शो में भी नहीं करूंगी। मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी।



शो की थीम इस बार राजनीति है, राजनीति में कितनी रुचि है? अगर राजनीतिक पावर मिले तो समाज में क्या बदलना चाहेंगी?

मेरी राजनीति में रुचि तो बिल्कुल नहीं है। मैं राजनीति से दूर भागती हूं। लेकिन जहां तक बदलाव की बात है, तो हमारे देश में कितनी ऐसी चीजें हैं, जो बदली जानी चाहिए। जैसे, हमारे जो निचले तबके के लोग हैं, उनके लिए जो सुविधाएं या पॉलिसी बनती हैं वो उन तक पहुंचती नहीं हैं, तो मैं चाहूंगी कि जिनके लिए सुविधाएं बनी हों, वो उन तक पहुंच जाए।







शो में इस बार डेमोक्रेसी की बात है। आपको अपनी डेमोक्रेसी की सबसे बड़ी खासियत क्या लगती है? क्या बेहतर करने की जरूरत लगती है?

सबसे खास बात यही लगती है कि हमारे देश में लोगों को आजादी है। लोग जो बोलना या करना चाहते हैं वो कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी एक सीमा होनी चाहिए, क्योंकि कई बार लोग जानबूझकर दूसरे को चोट पहुंचाने के लिए इस आजादी का गलत इस्तेमाल करते हैं, जो नहीं होना चाहिए। सबको एक सम्मान और गरिमा रखते हुए अपनी जिंदगी खुशी से जीनी चाहिए।



शो में या तो लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट आगे जाते हैं या प्यार-मोहब्बत में बंधने वाले, क्या आप बिग बॉस में रिलेशनशिप में पड़ने को लेकर ओपन हैं?

मैं शो में गेम खेलने जा रही हूं। दोस्त बनाने जा रही हूं। ट्रॉफी जीतने जा रही है। अभी तक प्यार पर मेरा कोई फोकस नहीं है।

Loving Newspoint? Download the app now