सर्दियों में होंठ के कालेपन की समस्या बहुत आम होती है। सर्द हवाओं के कारण होंठ से मॉइस्चर उड़ जाता है और कालापन बढ़ने लगता है। अब आप स्किन केयर भले ही पूरे चेहरे पर करते हैं। मगर ये सच है कि पूरे चेहरे का निखार एक तरफ होता है और होंठों का कालापन एक तरफ होता है। अब जरा सोच कर देखिए आपके चेहरे पर निखार हो और होंठ काले-काले से अलग ही नजर आएं, तो कैसा लगेगा? बता दें कि होंठों के कालेपन के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार मौसम को भी नहीं माना जा सकता है। दरअसल, कई अन्य कारण भी होते हैं, जिनसे होंठ काले हो जाते हैं। जैसे कि होंठों पर बार-बार थूक लगाना, लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल, स्मोकिंग करना आदि।
होंठों के कालेपन को कैसे दूर करें?
होंठों का कालापन दूर करने के लिए हम सभी लिप बाम और क्रीम जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इनसे होंठों में कोई खास बदलाव नजर नहीं आता है। अगर आप होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड और हॉलीवुड की जानमानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बताये बेहतरीन नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं। हम सभी के दिलों पर राज करने वाली देसी गर्ल असल में अपनी फ्लॉलेस स्किन और सॉफ्ट-गुलाबी होंठों के लिए देसी नुस्खों का ही इस्तेमाल करती हैं।
इंटरव्यू में खोला गुलाबी होंठों का राज
प्रियंका चोपड़ा ने अपने मुलायम और गुलाबी होंठों का राज एक इंटरव्यू में खोला है। उन्होंने अपने होंठों के बारे में हस्ते हुए कहा कि आप मेरे चेहरे पर देख ही सकते हैं कि होंठ एक प्रोमिनेन्ट यानि प्रमुख फीचर है। इन्हें गुलाबी बनाये रखने के लिए मैं बहुत ही बेसिक से घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं। इसमें घर पर मौजूद कुछ चीजों को डाला जाता है, जो होंठों की त्वचा से कालेपन को कम करके इसे गुलाबी बनाने का काम करते हैं।
घरेलू नुस्खा क्या है?
प्रियंका चोपड़ा के नुस्खे को बनाने के लिए वो थोड़ा सा सी सॉल्ट या सेंधा नमक लेती हैं। इसमें ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर होंठों पर लगाती हैं। ध्यान रखें कि आपको इस स्क्रब को होंठों पर लगाने के बाद बहुत ज्यादा नहीं रगड़ना है। आप इसे लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। इससे होंठों की त्वचा पर जमे डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद मिलेगी और त्वचा गुलाबी नजर आएगी।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
होंठों के कालेपन को कैसे दूर करें?
होंठों का कालापन दूर करने के लिए हम सभी लिप बाम और क्रीम जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इनसे होंठों में कोई खास बदलाव नजर नहीं आता है। अगर आप होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड और हॉलीवुड की जानमानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बताये बेहतरीन नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं। हम सभी के दिलों पर राज करने वाली देसी गर्ल असल में अपनी फ्लॉलेस स्किन और सॉफ्ट-गुलाबी होंठों के लिए देसी नुस्खों का ही इस्तेमाल करती हैं।
इंटरव्यू में खोला गुलाबी होंठों का राज
प्रियंका चोपड़ा ने अपने मुलायम और गुलाबी होंठों का राज एक इंटरव्यू में खोला है। उन्होंने अपने होंठों के बारे में हस्ते हुए कहा कि आप मेरे चेहरे पर देख ही सकते हैं कि होंठ एक प्रोमिनेन्ट यानि प्रमुख फीचर है। इन्हें गुलाबी बनाये रखने के लिए मैं बहुत ही बेसिक से घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं। इसमें घर पर मौजूद कुछ चीजों को डाला जाता है, जो होंठों की त्वचा से कालेपन को कम करके इसे गुलाबी बनाने का काम करते हैं।
घरेलू नुस्खा क्या है?
प्रियंका चोपड़ा के नुस्खे को बनाने के लिए वो थोड़ा सा सी सॉल्ट या सेंधा नमक लेती हैं। इसमें ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर होंठों पर लगाती हैं। ध्यान रखें कि आपको इस स्क्रब को होंठों पर लगाने के बाद बहुत ज्यादा नहीं रगड़ना है। आप इसे लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। इससे होंठों की त्वचा पर जमे डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद मिलेगी और त्वचा गुलाबी नजर आएगी।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like

जैश ए मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति! गिरफ्तार हुए 12 आतंकियों में से 6 डॉक्टर... क्या हैं मायने

Bank New Domain: बैंक की नकली वेबसाइट पकड़ना होगा आसान, '.bank.in' हो गया नया डोमेन, RBI ने क्यों दिया था निर्देश?

दिल्ली से रायपुर जा रहे कंट्रेनर पर हाईवे के दबंगों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, चाय पीने के विवाद के बाद बदमाशों ने 14 राउंड गोलयां चलाईं

Bihar: कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और प्रियंका के मोबाइल फोन हैक करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार, संगठित रैकेट का खुलासा

विश्व निमोनिया दिवस : नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक




