एक शख्स ने बताया कि दो साल तक शोर रद्द करने वाले ईयरबड्स इस्तेमाल करने से उसके ईयरड्रम में छेद हो गया। यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई है। लोग अब सतर्क हो रहे हैं। एक्स (पहले ट्विटर) पर @_kumbhkaran नाम के यूजर ने अपनी बात शेयर की। उन्होंने 50 डेसिबल के शोर को खत्म करने वाले Noise Cancellation Earbuds दो साल तक इस्तेमाल किए। आखिरी महीनों में रोज 3-4 घंटे लगाते थे। एक दिन अचानक कान में तेज दर्द हुआ। डॉक्टर के पास गए तो पता चला कि ईयरड्रम में छेद हो गया है। डॉक्टर ने कान की दवा दी और पांच दिन बाद फिर आने को कहा।
इस वाकये से डर गए लोग
शख्स ने लिखा कि ये ईयरबड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन इनसे बड़ा खतरा है। उन्होंने सबको सावधान रहने की सलाह दी। Noise Cancellation Earbuds और भी खतरनाक हो सकते हैं। एक यूजर ने कहा कि मैं भी लगातार ईयरफोन इस्तेमाल करता हूं, यह पढ़कर डर लग रहा है। दूसरे ने लिखा कि यह डरावना है। हम रोज ईयरबड्स लगाते हैं, बिना सोचे कि अंदर कितना नुकसान हो रहा है। Noise Cancel करना अच्छा लगता है, लेकिन कान की सेहत खराब हो जाए तो फायदा नहीं।
कैसे काम करती है Noise Cancellation तकनीक?एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (एएनसी) बाहर की आवाज को करने के लिए करने के लिए उल्टी आवाज पैदा करता है। इससे वॉल्यूम कम रख सकते हैं। लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल से कान पर दबाव पड़ता है। कान और दिमाग ऐसी शांति के लिए बने नहीं हैं। जोर की आवाज या दबाव से कान ईयरड्रम फट सकता है। यहां वॉल्यूम ज्यादा नहीं थी, लेकिन लंबा इस्तेमाल और दबाव ने ईयरड्रम में छेद कर दिया।
ऐसे यूज करें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन ईयरबड्स
Using earbuds can be dangerous, using noise cancellation earbuds is even more.
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) November 6, 2025
Was using a 50db noise cancellation buds for two years, felt pain in the ears few days ago, today went to a doctor and he told me that there is a hole in my ear drum. Gave some eardrop and asked to… pic.twitter.com/gPGwmo8KYs
इस वाकये से डर गए लोग
शख्स ने लिखा कि ये ईयरबड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन इनसे बड़ा खतरा है। उन्होंने सबको सावधान रहने की सलाह दी। Noise Cancellation Earbuds और भी खतरनाक हो सकते हैं। एक यूजर ने कहा कि मैं भी लगातार ईयरफोन इस्तेमाल करता हूं, यह पढ़कर डर लग रहा है। दूसरे ने लिखा कि यह डरावना है। हम रोज ईयरबड्स लगाते हैं, बिना सोचे कि अंदर कितना नुकसान हो रहा है। Noise Cancel करना अच्छा लगता है, लेकिन कान की सेहत खराब हो जाए तो फायदा नहीं।
कैसे काम करती है Noise Cancellation तकनीक?एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (एएनसी) बाहर की आवाज को करने के लिए करने के लिए उल्टी आवाज पैदा करता है। इससे वॉल्यूम कम रख सकते हैं। लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल से कान पर दबाव पड़ता है। कान और दिमाग ऐसी शांति के लिए बने नहीं हैं। जोर की आवाज या दबाव से कान ईयरड्रम फट सकता है। यहां वॉल्यूम ज्यादा नहीं थी, लेकिन लंबा इस्तेमाल और दबाव ने ईयरड्रम में छेद कर दिया।
ऐसे यूज करें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन ईयरबड्स
- कुछ घंटे लगातार इस्तेमाल करो, फिर ब्रेक लो।
- वॉल्यूम को ज्यादा रखने की जरूरत नहीं, इसे कम रखो।
- ईयरबड्स साफ रखो, गंदे से संक्रमण हो सकता है।
- इनकी फिटिंग आपके कान के हिसाब से सही हो, ज्यादा दबाव न डालो।
- बाहर की आवाज पूरी बंद मत करो, ईयरबड्स की आवाज कम रखो ताकि बाहरी आवाज भी सुनती रहे।
You may also like

जापान में प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के वेतन में होगी कटौती, PM ताकाइची संसद में लाने जा रही प्रस्ताव, जानें अभी कितनी सेलरी

प्रचंड की नीतियों का विरोध करते हुए उनकी ही पार्टी के विधायक ने अपने मुंह पर कालिख पोती

जांजगीर चांपा: कैप्सूल वाहन की टक्कर से युवक की मौत दूसरा घायल, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया

करंट से दो सगे भाइयों की मौत, शवों को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र के आसमान पर दिखी वायुसेना की ताकत, राफेल, सुखोई और मिग जेट्स ने भरी उड़ान




