चंडीगढ़: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर जहां केंद्रीय एजेंसियों से शिकंजा कस दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बड़ा यूटर्न लिया है। पिता हरीश मल्होत्रा ने दावा किया है कि उन्हें अपनी बेटी के पड़ोसी देश की यात्रा या सोशल मीडिया पर उसकी मौजूदगी के बारे में नहीं पता था। पहले पिता ने अपनी बेटी का बचाव किया था। ज्योति मल्होत्रा से अब तक की पूछाताछ और जांच में उसके पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आए हैं। पुलिस और जांच एजेंसियों के अनुसार उसका पाकिस्तान उच्चायोग में सामान्य परिचय नहीं था। तस्वीरों में उसकी काफी निजी संबंधों की पुष्टि हुई है। पिता ने लिया बड़ा यू-टर्न पिता ने कहा है कि वह मुझसे कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है। उसने मुझे कभी कुछ नहीं बताया। पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह एक यूट्यूब चैनल चलाती है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली 33 साल की ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद JO' नाम से एक लोकप्रिय ट्रैवल चैनल चलाती थीं, जिसके लगभग चार लाख सब्सक्राइबर थे। उन्हें कथित तौर पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में आने के बाद संवेदनशील भारतीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि वह कम से कम तीन बार पाकिस्तान जा चुकी थीं। हरीश मल्होत्रा ने पहले उनकी पाकिस्तान यात्राओं को स्वीकार किया था - दावा किया था कि वह वीडियो शूट करने के लिए वहां गई थीं लेकिन अब उन्होंने उन टिप्पणियों को वापस ले लिया। यूट्यूब चैनल में पर 450 वीडियो पिता ने नए बयान में कहा है कि ज्योति घर पर वीडियो बनाती थीं। ज्योति के YouTube चैनल पर 450 से अधिक वीडियो हैं, जिनमें से कई पाकिस्तान में उनकी यात्राओं का जिक्र है। इन वीडियाे में ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के सबूत सामने आए हैं। यह सामने आया है कि COVID-19 महामारी से पहले ज्योति कथित तौर पर दिल्ली में काम करती थी, लेकिन बाद में कंटेट क्रिएशन पर फोकस कर लिया था और नौकरी छोड़ दी थी। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि उसके संपर्क में कौन लोग थे। फंडिंग के स्रोत क्या थे। इन सभी चीजों की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या ज्योति मल्होत्रा की पहुंच आईएसआई तक थी।
You may also like
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक बोले, 'भारत को ऑपरेशन जारी रखना चाहिए था'
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मैचों का अतिरिक्त समय एक घंटा बढ़ाया, पढ़ें बड़ी खबर
राजस्थान में ज्वेलरी शॉप से कई किलो चांदी चोरी तिजोरी नहीं टूटी तो गहनों पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
बेंगलुरु में बारिश से प्रभावित सिल्क बोर्ड क्षेत्र का भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण किया
मीर जाफर से राहुल गांधी की तुलना पर भड़के कांग्रेस नेता पवन खेड़ा