मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं। किसी को भी कब गोली मार दें, यह कहना मुश्किल है। जिले के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक बीएमपी 6 के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने वीनेश पोद्दार को गोली मार दी। वीनेश हार्डवेयर का कारोबार करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत वीनेश को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नाश्ता खरीदकर घर जा रहे थे वीनेशस्थानीय लोगों ने बताया कि वीनेश बावन बीघा के रहने वाले हैं। वे मक्खन साह चौक से नाश्ता खरीदकर घर जा रहे थे। तभी बीएमपी 6 के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। वीनेश की दादी सीता देवी ने बताया कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है। कल ही वह पटना से अपने दोस्त का जन्मदिन मना कर आया था। क्या कह रही पुलिसनगर डीएसपी सीमा देवी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वीनेश को गोली क्यों मारी गई। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए भी प्रयास कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अब अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वीनेश की हालत फिलहाल ठीक है और गोली निकाल दी गई है।
You may also like
जस्टिस वर्मा केस के बाद सुप्रीम कोर्ट का जजों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना क्यों है अनोखा
India-Pak tension: पाकिस्तान ने चौथे दिन भी किए ड्रोन्स और मिसाइल से हमले, जैसलमेर को बनाया निशाना, पाक पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह
हींग का पानी करे इन 9 रोगों का खात्मा| हींग का पानी पीने के फायदे ˠ
बवासीर: कारण, लक्षण और घरेलू उपचार
बुरी नजर से बचने के घरेलू उपाय: फिटकरी और रुई का उपयोग