देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले वर्ष मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के कारण लोगों ने चार धाम यात्रा के दौरान पहाड़ों का रुख किया था। चार धामों में भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। इस कारण तमाम रूटों पर जाम जैसी स्थिति दिखी। इस बार ऐसी स्थिति से निजात की योजना तैयार की गई है। चार धाम यात्रा को लेकर भीड़ प्रबंधन के साथ ही सरकार की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल का भी फूलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। भीड़ बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकास नगर, हरबर्टपुर जैसे बड़े शहरों को ट्रैफिक के जाम से बचाने के लिए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।उत्तराखंड गृह विभाग की ओर से चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस मुख्यालय को दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही गढ़वाल रेंज कार्यालय में स्थापित चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम को जल्द से जल्द सक्रिय करने को कहा गया है। वहीं से चार धाम यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक की योजना, नियंत्रण, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी यात्रा के दौरान समन्वय स्थापित किया जाएगा। डीजीपी ने दिए निर्देशउत्तराखंड डीजीपी दीपक सेठ ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि ट्रैफिक प्लान के तहत उन सभी मार्गों को पहले से परीक्षण कर लिया गया है, जहां भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाना है। आईजी गढ़वाल रेंज को चार धाम यात्रा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह यात्रा मार्गों और प्रमुख ठहराव स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट, आपदा से निपटने की तैयारी की सीधी निगरानी और समन्वय करेंगे।डीजीपी ने कहा कि मुख्य शहरों के अलावा देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे के शुभारंभ को देखते हुए ट्रैफिक का अतिरिक्त दबाव बढ़ सकता है। इसके लिए अलग से कार्य योजना तैयार की गई है। दरअसल, 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा में भीड़ बढ़ने की संभावना है। मोबाइल ऐप से अपडेट जानकारीउत्तराखंड गृह विभाग ने पुलिस मोबाइल ऐप से रियल टाइम अपडेट, इमरजेंसी हेल्पलाइन और रूट अपडेट जैसी सेवाएं सक्रिय करने को कहा है। रविवार को सचिव गृह शैलेश बगौली ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस मुख्यालय को विस्तृत रूप से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की ओर से चार धाम यात्रा में भीड़ बढ़ने को लेकर तैयारी की गई है।चार धाम यात्रा में भीड़ नियंत्रण को गृह विभाग की ओर से आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। केदारनाथ यात्रा को देखते हुए रविवार को परिवहन अधिकारियों ने रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक निरीक्षण किया। विशेष रूप से सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच सटल सेवा के बेहतर संचालन को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत
घर से अचानक ही गायब हो गई थी 16 साल की लड़की, फिर 10 दिन बाद पुलिस ने किया' ⤙
पति के जाते ही ऑनलाइन हो जाती थी बीवी, दिनभर चलाती थी फेसबुक, शाम को डिलीट हो जाते थे मैसेज' ⤙
टाकामिन-सान पर कृपया उन्हें पहनें! एपिसोड 5 की रिलीज़ डेट और विवरण
भागलपुर में हाइवा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक मजदूर की मौत, पांच गंभीर