सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक युवती से शादी करने वाले दो भाइयों ट्रोलर्स पर भड़क गए। एक भाई ने तो फेसबुक पर वीडियो डालकर इन ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है। कपिल नेगी ने उनकी फोटो और वीडियो पर कमेंट करने वालों के खिलाफ एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। इस वीडियो में वो काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है। उसने अपनी वीडियो में अपने सपोर्टर्स से पूछा है कि वो सही बोल रहा है या गलत। आइए जानते है इस वीडियो में क्या है...
वीडियो में क्या
इस वीडियो कपिल कह रहा है कि जो मैं और मेरा भाई है ना, हम दो शरीर, जान एक और दिल एक है। मैं बहुत सारे वीडियो में लोगों को कमेंट देखता रहता हूं कि तुम लोग ऐसा मत बोला करो की मेरी वाइफ है, ऐसा बोला करो की हमारी वाइफ है। बेटा हम लोगों ने तुम्हारे हिसाब से तो चलना नहीं है, जो ऐसे कमेंट करते हैं। हमारा घर, हमारा परिवार, हमारी वाइफ, मैं बोलूं मेरी वाइफ, मेरा ब्रदर बोले मेरी वाइफ, हमारी एक ही बात है। पर तुम लोग पहले ये बोलो की जो तुम्हारी वाइफ है वो तुम्हारी ही है या पड़ोस वाले की भी तो नहीं है। बाकी आप लोग जो मुझे सपोर्ट करते हो वो मुझे बताओ की मैं सही बोल रहा हूं या गलत। किसी के घर में किसी को दखल अंदाजी करने की कोई जरूर नहीं है। अच्छा नहीं बोल सकते हो कम से कम बुरा तो मत बोलो।
जोड़ीदार प्रथा के तहत हुई थी शादी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में इसी साल दो सगे भाइयों ने एक ही युवती से शादी की थी। शिलाई गांव के रहने वो प्रदीप सिंह और कपिल नेगी ने कुहन्ट गांव की सुनीता चौहान से शादी की थी। इस शादी की हर जगह चर्चा हुई थी। इस शादी को लेकर लोगों के बीच बहस सी छिड़ गई थी। कुछ इस शादी का विरोध कर रहे थे तो कुछ ने इसका समर्थन किया था। दरअसल ये शादी हाटी समुदाय की बहुपति परंपरा के अनुसार हुई थी। इस प्रथा के अनुसार एक ही पत्नी को दो या अधिक भाई साझा रूप से अपनाते हैं।
वीडियो में क्या
इस वीडियो कपिल कह रहा है कि जो मैं और मेरा भाई है ना, हम दो शरीर, जान एक और दिल एक है। मैं बहुत सारे वीडियो में लोगों को कमेंट देखता रहता हूं कि तुम लोग ऐसा मत बोला करो की मेरी वाइफ है, ऐसा बोला करो की हमारी वाइफ है। बेटा हम लोगों ने तुम्हारे हिसाब से तो चलना नहीं है, जो ऐसे कमेंट करते हैं। हमारा घर, हमारा परिवार, हमारी वाइफ, मैं बोलूं मेरी वाइफ, मेरा ब्रदर बोले मेरी वाइफ, हमारी एक ही बात है। पर तुम लोग पहले ये बोलो की जो तुम्हारी वाइफ है वो तुम्हारी ही है या पड़ोस वाले की भी तो नहीं है। बाकी आप लोग जो मुझे सपोर्ट करते हो वो मुझे बताओ की मैं सही बोल रहा हूं या गलत। किसी के घर में किसी को दखल अंदाजी करने की कोई जरूर नहीं है। अच्छा नहीं बोल सकते हो कम से कम बुरा तो मत बोलो।
जोड़ीदार प्रथा के तहत हुई थी शादी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में इसी साल दो सगे भाइयों ने एक ही युवती से शादी की थी। शिलाई गांव के रहने वो प्रदीप सिंह और कपिल नेगी ने कुहन्ट गांव की सुनीता चौहान से शादी की थी। इस शादी की हर जगह चर्चा हुई थी। इस शादी को लेकर लोगों के बीच बहस सी छिड़ गई थी। कुछ इस शादी का विरोध कर रहे थे तो कुछ ने इसका समर्थन किया था। दरअसल ये शादी हाटी समुदाय की बहुपति परंपरा के अनुसार हुई थी। इस प्रथा के अनुसार एक ही पत्नी को दो या अधिक भाई साझा रूप से अपनाते हैं।
You may also like
कार चलाते समय बरतें ये सावधानियां, क्लच प्लेट नहीं होगी खराब
ऐपल ने घटा दिया इस आईफोन का उत्पादन, वजह जानकर आप भी कहेंगे ठीक ही किया
40वीं बार जीरो पर आउट… शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में इशांत शर्मा की बराबरी, विराट कोहली आप से ऐसी उम्मीद नहीं थी!
भई वाह! यूपी के इस जिले में खुलकर लीजिए सांस, महज 30 है AQI, वायु प्रदूषण का नामो-निशान तक नहीं
Thamma: थामा ने दिवाली के दूसरे दिन भी कमाएं करोड़ों रुपए, आयुष्मान खुराना के लिए यह फिल्म बनी...