नई दिल्ली: सितंबर का महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार साबित हुआ है। इसका कारण जीएसटी रिफॉर्म्स रहा। सरकार ने जीएसटी में कटौती की जिससे कारों की बिक्री बढ़ गई। इसमें मर्सिडीज-बेंज भी शामिल रही। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बताया कि उन्होंने सितंबर में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है। पिछले साल सितंबर की तुलना में इस बार 36% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने बताया कि जीएसटी 2.0 सुधारों का असर नवरात्रि की बिक्री में साफ दिखा। नवरात्रि के नौ दिनों में 2500 गाड़ियां बिकीं, जो मर्सिडीज-बेंज के लिए भारत में नवरात्रि की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है। कंपनी का मानना है कि कारों में यह तेजी अक्टूबर में भी जारी रहेगी।
लोगों की मांग हुई पूरीमर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, संतोष अय्यर ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण मर्सिडीज-बेंज ने सितंबर में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री की है। इससे लोगों की रुकी हुई मांग पूरी हुई। उन्हें उम्मीद है कि त्योहारी सीजन की यह खरीदारी अक्टूबर में भी जारी रहेगी, क्योंकि धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों पर भी लोग जमकर खरीदारी करते हैं।
कुल 5000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्रीसितंबर 2025 में हुई यह रेकॉर्ड बिक्री मर्सिडीज-बेंज की दूसरी तिमाही (FY 25-26) की भी सबसे अच्छी बिक्री साबित हुई। इस तिमाही में कुल 5119 गाड़ियां बिकीं। 'कोर लग्जरी' और 'टॉप-एंड लग्जरी' गाड़ियों की लगातार मांग ने इस बेहतरीन बिक्री में योगदान दिया। दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEV) की बिक्री में भी अच्छी वृद्धि देखी गई, जो कुल बिक्री का 8% रहा।
इन गाड़ियों ने भी बनाया रेकॉर्डसितंबर 2025 में GLS, AMG G63 SUVs और EQS SUV जैसी गाड़ियों की बिक्री ने भी रेकॉर्ड बनाए। GLS, S-Class, Mercedes-Maybach, AMG G63 जैसी टॉप-एंड गाड़ियां ग्राहकों की पहली पसंद बनी रहीं। लोग अपनी गाड़ियों को खास बनाने के लिए पर्सनलाइजेशन और कस्टमाइजेशन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEV) को बढ़ावा दे रही है। इनकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी 8% है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 10% की वृद्धि हुई है, जिसमें EQS SUV की बिक्री सबसे ज्यादा रही। टॉप-एंड G 580 Edition 1 with EQ Technology इस साल के लिए पहले ही बिक चुकी है और अगली डिलीवरी के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
कंपनी ने बताया कि जीएसटी 2.0 सुधारों का असर नवरात्रि की बिक्री में साफ दिखा। नवरात्रि के नौ दिनों में 2500 गाड़ियां बिकीं, जो मर्सिडीज-बेंज के लिए भारत में नवरात्रि की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है। कंपनी का मानना है कि कारों में यह तेजी अक्टूबर में भी जारी रहेगी।
लोगों की मांग हुई पूरीमर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, संतोष अय्यर ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण मर्सिडीज-बेंज ने सितंबर में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री की है। इससे लोगों की रुकी हुई मांग पूरी हुई। उन्हें उम्मीद है कि त्योहारी सीजन की यह खरीदारी अक्टूबर में भी जारी रहेगी, क्योंकि धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों पर भी लोग जमकर खरीदारी करते हैं।
कुल 5000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्रीसितंबर 2025 में हुई यह रेकॉर्ड बिक्री मर्सिडीज-बेंज की दूसरी तिमाही (FY 25-26) की भी सबसे अच्छी बिक्री साबित हुई। इस तिमाही में कुल 5119 गाड़ियां बिकीं। 'कोर लग्जरी' और 'टॉप-एंड लग्जरी' गाड़ियों की लगातार मांग ने इस बेहतरीन बिक्री में योगदान दिया। दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEV) की बिक्री में भी अच्छी वृद्धि देखी गई, जो कुल बिक्री का 8% रहा।
इन गाड़ियों ने भी बनाया रेकॉर्डसितंबर 2025 में GLS, AMG G63 SUVs और EQS SUV जैसी गाड़ियों की बिक्री ने भी रेकॉर्ड बनाए। GLS, S-Class, Mercedes-Maybach, AMG G63 जैसी टॉप-एंड गाड़ियां ग्राहकों की पहली पसंद बनी रहीं। लोग अपनी गाड़ियों को खास बनाने के लिए पर्सनलाइजेशन और कस्टमाइजेशन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEV) को बढ़ावा दे रही है। इनकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी 8% है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 10% की वृद्धि हुई है, जिसमें EQS SUV की बिक्री सबसे ज्यादा रही। टॉप-एंड G 580 Edition 1 with EQ Technology इस साल के लिए पहले ही बिक चुकी है और अगली डिलीवरी के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
You may also like
प्रकृति का साथ, स्क्रीन से दूर: चर्चा में नोबेल विजेता का डिजिटल विराम
बिग बॉस कन्नड़-12 होगा बंद, स्टूडियो को तुरंत सील करने का आदेश जारी
मध्य प्रदेश: प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल में धन शोधन मामले में की कार्रवाई, कई स्थानों पर छापे
मनोज झा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा
अंजलि राघव का नया म्यूजिक वीडियो 'घाघरा' रिलीज, पोस्ट कर दी जानकारी