सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई नई या पुरानी चीज ट्रेंड करती रहती है। हालांकि, हर ट्रेंडिंग चीज अच्छी ही होगी, ये मानना बहुत बड़ी गलती होती है। अगर आप आंख बंद करके किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने निकल जाते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को आज ही बदल लेना चाहिए या छोड़ देना चाहिए। इसके पीछे की वजह यही है कि हर चीज जो ट्रेंडिंग है और लोग उसे अच्छा बता रहे हैं, वो असल में आपके लिए भी अच्छी हो ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है। खैर, हम आपको बस आगाह कर रहे थे कि आपको किसी भी बिना अनुभव वाले क्रिएटर पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
हालांकि, अगर कोई डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट ट्रेंड के बारे में बात करे, तो आप उसको ट्राई कर सकते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड मेकअप का भी है। इसे हम सभी बलरिंग मेकअप कहते हैं। अब बहुत से लोग ऐसे होंगे, जो इस बारे में कुछ जानते तक नहीं होंगे। मगर ये मेकअप ट्रेंड असल में काफी अच्छा है। आप अगर हमारी बात पर भरोसा नहीं करना चाहते हैं, तो इस मेकअप लुक की जानकारी आप मशहूर मेकअप आर्टिस्ट से भी ले सकती हैं। आइए इस बारे में जान लेते हैं।
क्या है ब्लरिंग मेकअप?
ब्लरिंग मेकअप का मकसद त्वचा को इतना स्मूथ और सामान दिखाना है कि पोर्स, फाइन लाइन्स या दाग-धब्बे नजर न आएं। इस ट्रेंड में स्किन पर सॉफ्ट-फोकस इफेक्ट देने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है, जिससे चेहरा मैट और फ्लॉलेस दिखता है। मेकअप आर्टिस्ट दृष्टि गुप्ता बताती हैं, ‘ब्लरिंग मेकअप एक ऐसा ट्रेंड है जो त्वचा की खामियों, जैसे कि स्किन पोर्स और फाइन लाइन्स को छुपाने के लिए किया जाता है, ताकि त्वचा शाइनिंग, सॉफ्ट और नेचुरल दिखे, ठीक वैसे ही जैसे किसी ब्यूटी फिल्टर का इस्तेमाल करते समय दिखती है। इसमें प्राइमर और फाउंडेशन से एक सॉफ्ट-फोकस इफेक्ट बनाया जाता है। इसके प्राइमर में सिलिका, सिलिकॉन या फाइन पाउडर जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा की बनावट को समान बनाते हैं और चिकनी फिनिश देते हैं।’
कौन से स्किन टोन के लिए अच्छा?
इस ट्रेंड पर ब्यूटी एक्सपर्ट नीलम मेहरा कहती हैं कि ब्लरिंग मेकअप को एक ऐसे आधुनिक ट्रेंड के रूप में देखा जा रहा है, जो त्वचा की नेचुरल सुंदरता को निखारने पर ध्यान देता है। यह खास तौर पर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहतरीन है। इसलिए आप इसे रोजमर्रा के ऑफिस लुक से लेकर फेस्टिव और वेडिंग मेकअप तक हर जगह अपना सकते हैं। इससे स्किन को किसी तरह की समस्या नहीं होती है।
5 स्टेप में किया जाता है मेकअप
मेकअप आर्टिस्ट दृष्टि गुप्ता बताती हैं कि इसे पांच स्टेप में किया जाता है। चेहरे का ऑयल या डस्ट हटाने के लिए सबसे पहले स्किन को क्लीन किया जाता है। इसके बाद हल्का मॉइश्चराइजर लगाकर कुछ मिनट का गैप दिया जाता है, ताकि स्किन तैयार हो जाए। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल होता है। बता दें कि ब्लरिंग इफेक्ट के लिए मैट या सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर सही रहता है। ये पोर्स को छोटा दिखाता है और स्किन को स्मूथ फिनिश देता है। ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर, जबकि ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर बेहतर रहेगा।
वहीं, आपको फाउंडेशन को चुनते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना चाहिए। इसे ब्रश या स्पंज से हल्के हाथों से ब्लेंड करें। इसके अलावा, डार्क सर्कल या पिगमेंटेशन पर कंसीलर लगाएं। दरअसल, ब्लरिंग मेकअप में ‘कम प्रोडक्ट, स्मूथ ब्लेंडिंग’ फार्मूला अपनाया जाता है। लास्ट में इसे ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट किया जाता है। ये ब्लरिंग मेकअप का सबसे अहम हिस्सा है। ट्रांसलूसेंट पाउडर चेहरे की एक्स्ट्रा शाइनिंग को कंट्रोल करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। इसके लिए थोड़ा ब्लश गालों पर और हल्का हाइलाइटर गालों की ऊंचाई या नाक की रेखा पर लगाएं। चाहें तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें, ताकि पूरा लुक नेचुरल और फ्रेश लगे।
15 मिनट से लेकर 1 घंटे तक
ब्लरिंग मेकअप में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा लुक चाहती हैं? ये 5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक हो सकता है, जिसमें रूटीन मेकअप के लिए लगभग 15-20 मिनट और खास अवसर के लिए 40-60 मिनट लग सकते हैं। तो आपको सिर्फ चुनना है कि आप किस मौके के लिए मेकअप करना चाहती हैं।
नीलम मेहरा कहती हैं कि रुटीन मेकअप में आमतौर पर 15-20 मिनट लगते हैं, जिसमें प्राइमर, फाउंडेशन, ब्लश, मस्कारा, आइब्रो और लिपस्टिक जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं। खास मौकों के लिए मेकअप करने में 40 से 60 मिनट तक लग जाता है। कुछ लोग, खासकर जिन्हें एक्ने की प्रॉब्लम है, उनको एक साफ और अच्छा लुक पाने में 20-40 मिनट या उससे भी अधिक समय लग सकता है क्योंकि उन्हें फुल कवरेज फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करने की जरूरत होती है।
आजकल ये ट्रेंड इतना पॉपुलर क्यों हो रहा है?
जैसे कि बहुत से ब्यूटी ट्रेंड सोशल मीडिया से निकलते हैं, वैसे ही ब्लरिंग मेकअप' एक सोशल मीडिया ट्रेंड ही है, जिसमें त्वचा को धुंधला और मुलायम दिखाने के लिए खास तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि सॉफ्ट-फोकस प्रभाव पैदा करने वाले ब्लरिंग प्राइमर और ब्लरिंग कंसीलर, जो सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं। यह एक सहज, प्राकृतिक दिखने वाली फिनिश देता है, जिसमें लाइनें और खामियां कम दिखाई देती हैं। दूसरा, यह हर स्किन टाइप पर फिट बैठता है। कैमरा और दिनभर के लाइट्स में स्किन को फिल्टर जैसा ग्लो देता है। नो-मेकअप लुक के शौकीनों के बीच यह मेकअप खासा फेमस हो रहा है।
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)
हालांकि, अगर कोई डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट ट्रेंड के बारे में बात करे, तो आप उसको ट्राई कर सकते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड मेकअप का भी है। इसे हम सभी बलरिंग मेकअप कहते हैं। अब बहुत से लोग ऐसे होंगे, जो इस बारे में कुछ जानते तक नहीं होंगे। मगर ये मेकअप ट्रेंड असल में काफी अच्छा है। आप अगर हमारी बात पर भरोसा नहीं करना चाहते हैं, तो इस मेकअप लुक की जानकारी आप मशहूर मेकअप आर्टिस्ट से भी ले सकती हैं। आइए इस बारे में जान लेते हैं।
क्या है ब्लरिंग मेकअप?
ब्लरिंग मेकअप का मकसद त्वचा को इतना स्मूथ और सामान दिखाना है कि पोर्स, फाइन लाइन्स या दाग-धब्बे नजर न आएं। इस ट्रेंड में स्किन पर सॉफ्ट-फोकस इफेक्ट देने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है, जिससे चेहरा मैट और फ्लॉलेस दिखता है। मेकअप आर्टिस्ट दृष्टि गुप्ता बताती हैं, ‘ब्लरिंग मेकअप एक ऐसा ट्रेंड है जो त्वचा की खामियों, जैसे कि स्किन पोर्स और फाइन लाइन्स को छुपाने के लिए किया जाता है, ताकि त्वचा शाइनिंग, सॉफ्ट और नेचुरल दिखे, ठीक वैसे ही जैसे किसी ब्यूटी फिल्टर का इस्तेमाल करते समय दिखती है। इसमें प्राइमर और फाउंडेशन से एक सॉफ्ट-फोकस इफेक्ट बनाया जाता है। इसके प्राइमर में सिलिका, सिलिकॉन या फाइन पाउडर जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा की बनावट को समान बनाते हैं और चिकनी फिनिश देते हैं।’
कौन से स्किन टोन के लिए अच्छा?
इस ट्रेंड पर ब्यूटी एक्सपर्ट नीलम मेहरा कहती हैं कि ब्लरिंग मेकअप को एक ऐसे आधुनिक ट्रेंड के रूप में देखा जा रहा है, जो त्वचा की नेचुरल सुंदरता को निखारने पर ध्यान देता है। यह खास तौर पर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहतरीन है। इसलिए आप इसे रोजमर्रा के ऑफिस लुक से लेकर फेस्टिव और वेडिंग मेकअप तक हर जगह अपना सकते हैं। इससे स्किन को किसी तरह की समस्या नहीं होती है।
5 स्टेप में किया जाता है मेकअप
मेकअप आर्टिस्ट दृष्टि गुप्ता बताती हैं कि इसे पांच स्टेप में किया जाता है। चेहरे का ऑयल या डस्ट हटाने के लिए सबसे पहले स्किन को क्लीन किया जाता है। इसके बाद हल्का मॉइश्चराइजर लगाकर कुछ मिनट का गैप दिया जाता है, ताकि स्किन तैयार हो जाए। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल होता है। बता दें कि ब्लरिंग इफेक्ट के लिए मैट या सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर सही रहता है। ये पोर्स को छोटा दिखाता है और स्किन को स्मूथ फिनिश देता है। ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर, जबकि ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर बेहतर रहेगा।
वहीं, आपको फाउंडेशन को चुनते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना चाहिए। इसे ब्रश या स्पंज से हल्के हाथों से ब्लेंड करें। इसके अलावा, डार्क सर्कल या पिगमेंटेशन पर कंसीलर लगाएं। दरअसल, ब्लरिंग मेकअप में ‘कम प्रोडक्ट, स्मूथ ब्लेंडिंग’ फार्मूला अपनाया जाता है। लास्ट में इसे ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट किया जाता है। ये ब्लरिंग मेकअप का सबसे अहम हिस्सा है। ट्रांसलूसेंट पाउडर चेहरे की एक्स्ट्रा शाइनिंग को कंट्रोल करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। इसके लिए थोड़ा ब्लश गालों पर और हल्का हाइलाइटर गालों की ऊंचाई या नाक की रेखा पर लगाएं। चाहें तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें, ताकि पूरा लुक नेचुरल और फ्रेश लगे।
15 मिनट से लेकर 1 घंटे तक
ब्लरिंग मेकअप में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा लुक चाहती हैं? ये 5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक हो सकता है, जिसमें रूटीन मेकअप के लिए लगभग 15-20 मिनट और खास अवसर के लिए 40-60 मिनट लग सकते हैं। तो आपको सिर्फ चुनना है कि आप किस मौके के लिए मेकअप करना चाहती हैं।
नीलम मेहरा कहती हैं कि रुटीन मेकअप में आमतौर पर 15-20 मिनट लगते हैं, जिसमें प्राइमर, फाउंडेशन, ब्लश, मस्कारा, आइब्रो और लिपस्टिक जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं। खास मौकों के लिए मेकअप करने में 40 से 60 मिनट तक लग जाता है। कुछ लोग, खासकर जिन्हें एक्ने की प्रॉब्लम है, उनको एक साफ और अच्छा लुक पाने में 20-40 मिनट या उससे भी अधिक समय लग सकता है क्योंकि उन्हें फुल कवरेज फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करने की जरूरत होती है।
आजकल ये ट्रेंड इतना पॉपुलर क्यों हो रहा है?
जैसे कि बहुत से ब्यूटी ट्रेंड सोशल मीडिया से निकलते हैं, वैसे ही ब्लरिंग मेकअप' एक सोशल मीडिया ट्रेंड ही है, जिसमें त्वचा को धुंधला और मुलायम दिखाने के लिए खास तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि सॉफ्ट-फोकस प्रभाव पैदा करने वाले ब्लरिंग प्राइमर और ब्लरिंग कंसीलर, जो सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं। यह एक सहज, प्राकृतिक दिखने वाली फिनिश देता है, जिसमें लाइनें और खामियां कम दिखाई देती हैं। दूसरा, यह हर स्किन टाइप पर फिट बैठता है। कैमरा और दिनभर के लाइट्स में स्किन को फिल्टर जैसा ग्लो देता है। नो-मेकअप लुक के शौकीनों के बीच यह मेकअप खासा फेमस हो रहा है।
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)
You may also like

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया ने ब्रालेस लुक में दिए धमाकेदार पोज, सेक्सी वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

Home Loan Repayment: 60 लाख के होम लोन पर 19 लाख रुपये की बचत, इस जुगाड़ से आप भी बचा सकते हैं पैसा और समय, एक्सपर्ट ने समझाया

भारत ने कोच्चि में बीआईएमआरईएन की मेजबानी की, बंगाल की खाड़ी में ब्लू इकोनॉमी सहयोग पर दिया जोर

चलती कार में आग लगने से नकदी व मोबाइल खाक, कांच तोड़कर बचाई जान

दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की माैत, एक अन्य घायल




