अगली ख़बर
Newszop

तुम्हारे पैसे नहीं दिए तो पाप लगेगा... बागपत के ASP प्रवीण सिंह चौहान का वीडियो वायरल, दरियादिली की तारीफ

Send Push
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दीपावली के मौके पर शॉपिंग करते एएसपी प्रवीण सिंह दिख रहे हैं। दीपावली पर्व के समापन के बाद भी इस त्योहार से जुड़ी खुशियां और भावनाएं अब भी लोगों के दिलों में गूंज रही हैं। बागपत जिले से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में जिले के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान सादगी और मानवता की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं। लोग उनके वीडियो को देखकर दीपावली के सही अर्थों की व्याख्या करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि दीपावली पर असली खुशियां दूसरे के चेहरों की मुस्कुराहट से आती हैं।

सड़क किनारे खरीदा दीयाजानकारी के अनुसार, दीपावली के मौके पर एएसपी प्रवीण सिंह चौहान अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य बाजार में गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान उनकी नजर सड़क किनारे एक रेहड़ी पर सजे मिट्टी के दीयों पर पड़ी। एएसपी चौहान ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और मुस्कुराते हुए दीये खरीदने के लिए आगे बढ़े।

एएसपी ने दुकानदार से बिना किसी मोलभाव के 500 रुपये का नोट थमा दिया। यह देखकर दुकानदार हैरान रह गया, क्योंकि दीयों की कीमत इतनी नहीं थी। दुकानदार ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा कि साहब, ये बहुत ज्यादा हैं।




एएसपी के जवाब की चर्चाएएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा कि भैया, तुम्हारे पैसे नहीं दिए तो मुझे पाप लगेगा। उन्होंने 200 रुपये का नोट दुकानदार के हाथ में थमाया और आगे बढ़ गए। यह सुनकर दुकानदार की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं, वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे वाकये को देखकर खुशी और सम्मान से भरी मुस्कान दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलइस दौरान मौके पर मौजूद सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने यह पूरा दृश्य अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जब एएसपी चौहान की नजर कैमरे पर पड़ी तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अरे, तुम वीडियो बना रही हो? यह हल्का-फुल्का और भावनात्मक पल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, वह तेजी से वायरल हो गया।

सोशल मीडिया यूजर्स एएसपी प्रवीण सिंह चौहान की दरियादिली और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे ही अधिकारी जनता के दिल जीतते हैं। वहीं, कुछ ने कहा कि वर्दी में इंसानियत की झलक यही होती है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें