पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है कि राज्य की कुल आबादी में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता? ओवैसी ने मंगलवार को बिहार के गोपालगंज में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू करते हुए यह बात कही।
असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन),यानी महागठबंधन पर मुस्लिम समुदाय के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल सिर्फ डर दिखाकर मुसलमानों के वोट हासिल करते हैं।
मुकेश सहनी जब डिप्टी सीएम बन सकते हैं तो... ओवैसी हैदराबाद के सांसद हैं। उन्होंने मंगलवार को गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर एक गांव में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब तीन प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाने में इन्हें कोई दिक्कत नहीं है, तो 17 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता?’’ ओवैसी का आशय इशारा निषाद नेता मुकेश सहनी की ओर था जिन्हें महागठबंधन ने उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और समाजवादी पार्टी जैसे दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के डर का हवाला देकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हैं, लेकिन वे न तो बीजेपी को रोक पाए हैं, न ही टिकट बंटवारे में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दे पाए हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह पर निशानाउन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मुस्लिम समुदाय अपनी खुद की नेतृत्व क्षमता विकसित करे। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का दावा करने वाली बीजेपी चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ‘घुसपैठियों’ का मुद्दा उठाकर साम्प्रदायिक माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘अगर इतनी घुसपैठ होती है तो बीएसएफ किसलिए तैनात है?’’
उन्होंने मुसलमानों से उनकी पार्टी एआईएमआईएम को वोट देने की अपील करते हुए कहा, यदि वे चाहते हैं कि उनके मुद्दे विधानसभा में मजबूती से उठें, तो उन्हें अपना नेतृत्व खुद चुनना होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ वाले बयान की भी आलोचना करते हुए कहा कि, सरकार की योजनाओं से मिलने वाला लाभ जनता का हक है, किसी शासक की बपौती नहीं है।
लालू का दिल अपने बेटे में बसता हैओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का दिल राजगीर में, और लालू का दिल अपने बेटे में बसता है। आम लोगों के लिए किसी का दिल नहीं धड़कता।’’
(इनपुट भाषा से)
असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन),यानी महागठबंधन पर मुस्लिम समुदाय के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल सिर्फ डर दिखाकर मुसलमानों के वोट हासिल करते हैं।
मुकेश सहनी जब डिप्टी सीएम बन सकते हैं तो... ओवैसी हैदराबाद के सांसद हैं। उन्होंने मंगलवार को गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर एक गांव में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब तीन प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाने में इन्हें कोई दिक्कत नहीं है, तो 17 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता?’’ ओवैसी का आशय इशारा निषाद नेता मुकेश सहनी की ओर था जिन्हें महागठबंधन ने उप मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और समाजवादी पार्टी जैसे दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के डर का हवाला देकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हैं, लेकिन वे न तो बीजेपी को रोक पाए हैं, न ही टिकट बंटवारे में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व दे पाए हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह पर निशानाउन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मुस्लिम समुदाय अपनी खुद की नेतृत्व क्षमता विकसित करे। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का दावा करने वाली बीजेपी चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ‘घुसपैठियों’ का मुद्दा उठाकर साम्प्रदायिक माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘अगर इतनी घुसपैठ होती है तो बीएसएफ किसलिए तैनात है?’’
उन्होंने मुसलमानों से उनकी पार्टी एआईएमआईएम को वोट देने की अपील करते हुए कहा, यदि वे चाहते हैं कि उनके मुद्दे विधानसभा में मजबूती से उठें, तो उन्हें अपना नेतृत्व खुद चुनना होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ वाले बयान की भी आलोचना करते हुए कहा कि, सरकार की योजनाओं से मिलने वाला लाभ जनता का हक है, किसी शासक की बपौती नहीं है।
लालू का दिल अपने बेटे में बसता हैओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का दिल राजगीर में, और लालू का दिल अपने बेटे में बसता है। आम लोगों के लिए किसी का दिल नहीं धड़कता।’’
(इनपुट भाषा से)
You may also like

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा काेहराम

पत्रकार एल एन सिंह की हत्या मामले में मां—बेटे गिरफ्तार, गए जेल

धमतरी : ग्राम खट्टी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट

धमतरी : सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर दिखा समाजजनों का उत्साह

सक्ती : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने संभाला कार्यभार




