Next Story
Newszop

बेबस पति की CM से गुहार, 'पद्मा' की तलाश करा दीजिए, पूरा परिवार शहर में लगा रहा गुमशुदा के पोस्टर

Send Push
ग्वालियर: MP के ग्वालियर में इन दिनों एक बुजुर्ग और उनके साथ बेटे, बेटियां, छोटे बच्चे सभी शहर की सड़कों, हाईकोर्ट के आसपास, सरकारी कार्यालय, बस स्टेंड पर गुमशुदा के पोस्टर लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल डिप्टी कमिश्नर के ड्राइवर रहे राजकुमार मिश्रा की पत्नी बीते 5 दिन से लापता हैं। पुलिस केवल गुमशुदगी दर्ज कर बैठ गई, इस कारण वे खुद पोस्टर लगा रहे हैं। परिवार ने CM डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है।





शहर के गोविंदपुरी क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार शर्मा की 61 साल की पत्नी पद्मा शर्मा बीते 31 अगस्त को दोपहर में बगैर बताए कहीं चली गईं थी। तब से उनका कोई पता नहीं चला। राजकुमार ने उनके लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में भी कराई है। उनका आरोप है कि बार-बार पुलिस से संपर्क करने के बावजूद पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। बता दें कि राजकुमार शर्मा ग्वालियर में ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट से रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के ड्राइवर हैं।



पूरा परिवार पोस्टर लगा रहा है

राजकुमार शर्मा को जब पुलिस से मदद की उम्मीद नहीं दिखी तो उन्होंने खुद ही पत्नी की फोटो के पोस्टर बनवाकर शहर में जगह-जगह लगाना शुरु कर दिया। उनका बेटा हिमांशु शर्मा, मुंह बोली बेटी दीपा गुप्ता और उसका बेटा युवराज सभी उनके साथ शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर पद्मा शर्मा की तलाश कर रहे हैं। ये लोग आते-जाते लोगों और दुकानदारों व कॉलोनिवासियों से उनकी फोटो दिखाकर उनकी जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं।



मुख्यमंत्री से लगाई है मदद की गुहार

राजकुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि वे और उनका परिवार काफी परेशान है। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से उनकी पत्नी को तलाशने में मदद कराने की गुहार लगाई है, ताकि स्थानीय पुलिस उनकी मदद करे और पत्नी जल्द से जल्द मिल जाएं।



मानसिक रूप से बीमार है पद्मा



राजकुार के अनुसार उनकी पत्नी पद्मा बगैर बताए 5 दिन पहले घर से निकली तो फिर वापस नहीं लौटी हैं। पूर्व में वे इसी प्रकार चली गईं थी। हालांकि 3 घंटे बाद वापस आ गईं थी। उन्होंने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से कुछ बीमार हैं। उनके पास मोबाइल बगैरह भी नहीं है। थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस से मदद नहीं मिल रही है। इसलिए अपने स्तर पर उन्हें तलाशने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वे जगह-जगह दुकानदारों और कॉलोनी वासियों को अपनी परेशानी बताकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now