नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सड़कों पर प्राइवेट गाड़ियों की संख्या कम करने के मकसद से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी ) ने मेट्रो को रोजाना 40 अतिरिक्त फेरे चलाने का फैसला किया है। अगर ग्रैप-3 लागू होता है तो यह संख्या बढ़ाकर 60 अतिरिक्त ट्रिप कर दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने बुधवार को मेट्रो फेज-4 के निर्माण स्थलों का दौरा किया और प्रदूषण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम करने के लिए मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रदूषण रोकने की तैयारीविकास कुमार मार ने ने बताया कि मेट्रो ने निर्माण स्थलों पर प्रदूषण रोकने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं। इन जगहों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव, गाड़ियों के पहियों की सफाई, निर्माण सामग्री को कवर करना, कंस्ट्रक्शन व डिमोलिशन वेस्ट का सही निपटान और रीसाइक्लिंग की व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर एंटी स्मॉग गन भी लगाई गई है।
ग्रैप के तहत कई पाबंदियां लागू की जा रहीदिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और ग्रैप के तहत कई पाबंदियां लागू की जा रही हैं। इसी के चलते विकास कुमार ने बुधवार को जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच बन रहे कॉरिडोर के अशोक विहार और डेरावल नगर मेट्रो निर्माण स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान डीएमआरसी के सिविल और एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। विकास कुमार ने कहा कि कई बार मेट्रो में वीक-डे में अधिक भीड़ होने के कारण भी लोग निजी गाड़ियों से आवाजाही करते हैं। मगर वीक-डे में हमने अब 40 अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला किया है। इससे लोगों को सुविधा होगी।
प्रदूषण रोकने की तैयारीविकास कुमार मार ने ने बताया कि मेट्रो ने निर्माण स्थलों पर प्रदूषण रोकने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं। इन जगहों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव, गाड़ियों के पहियों की सफाई, निर्माण सामग्री को कवर करना, कंस्ट्रक्शन व डिमोलिशन वेस्ट का सही निपटान और रीसाइक्लिंग की व्यवस्था की गई है। सभी जगहों पर एंटी स्मॉग गन भी लगाई गई है।
ग्रैप के तहत कई पाबंदियां लागू की जा रहीदिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और ग्रैप के तहत कई पाबंदियां लागू की जा रही हैं। इसी के चलते विकास कुमार ने बुधवार को जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच बन रहे कॉरिडोर के अशोक विहार और डेरावल नगर मेट्रो निर्माण स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान डीएमआरसी के सिविल और एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। विकास कुमार ने कहा कि कई बार मेट्रो में वीक-डे में अधिक भीड़ होने के कारण भी लोग निजी गाड़ियों से आवाजाही करते हैं। मगर वीक-डे में हमने अब 40 अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला किया है। इससे लोगों को सुविधा होगी।
You may also like

वो यादव नहीं 'यदमुल्ला'... खेसारी लाल यादव पर भड़के दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन-मनोज तिवारी का जिक्र

मेरे पास शब्द नहीं हैं... भारत की जीत के बाद झूमीं हरमनप्रीत कौर, इंग्लैंड से हार से सीख लेकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

महिला विश्व कप : भारत की ऐतिहासिक जीत पर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं, फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं

WATCH: भावनाओं से भर उठीं हरमनप्रीत और जेमिमा, ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद छलक पड़े आंसू

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को बताया चुनावी दूल्हा, सपा चीफ ने बिहार में CM पद का राज भी खोल दिया




