इन्तेज़ार हैदर, सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से अपना दल पार्टी विधायक विनय वर्मा मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर जमकर बरसे। रेस्ट हाउस में उन्होंने अफसर को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि बार-बार बुलाने पर भी नहीं आते, फोन नहीं उठाते और क्षेत्र में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं।
दौरा करते हुए अचानक रेस्ट हाउस पहुंचे विधायक वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा,'जनता मुझसे सवाल कर रही है, तुम मेरा फोन नहीं उठाते। अगर जनता के पैसों से खिलवाड़ हुआ तो तुम्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
गौरतलब है कि विनय वर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) से विधायक हैं। यह पार्टी उत्तर प्रदेश और केंद्र, दोनों जगह एनडीए की सहयोगी है।
दरअसल, कुछ महीने पहले शासन द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए एक ठेकेदार को मंगलवार को अधिशासी अभियंता के साथ रेस्ट हाउस में बैठक करते हुए विधायक ने देख लिया। इस पर वे मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया।
विधायक ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिशासी अभियंता से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी मांगी, लेकिन न तो जवाब मिला और न ही दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।
करीब डेढ़ घंटे तक रेस्ट हाउस में हंगामा चलता रहा। विधायक वर्मा ने कहा कि वे इस मामले को शासन के उच्च स्तर तक ले जाएंगे और विभाग से पारदर्शी जांच की मांग करेंगे।
दौरा करते हुए अचानक रेस्ट हाउस पहुंचे विधायक वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा,'जनता मुझसे सवाल कर रही है, तुम मेरा फोन नहीं उठाते। अगर जनता के पैसों से खिलवाड़ हुआ तो तुम्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
गौरतलब है कि विनय वर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) से विधायक हैं। यह पार्टी उत्तर प्रदेश और केंद्र, दोनों जगह एनडीए की सहयोगी है।
दरअसल, कुछ महीने पहले शासन द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए एक ठेकेदार को मंगलवार को अधिशासी अभियंता के साथ रेस्ट हाउस में बैठक करते हुए विधायक ने देख लिया। इस पर वे मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया।
विधायक ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिशासी अभियंता से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी मांगी, लेकिन न तो जवाब मिला और न ही दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।
करीब डेढ़ घंटे तक रेस्ट हाउस में हंगामा चलता रहा। विधायक वर्मा ने कहा कि वे इस मामले को शासन के उच्च स्तर तक ले जाएंगे और विभाग से पारदर्शी जांच की मांग करेंगे।
You may also like

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ: मानवता के लिए चेतावनी

क्यों वर्जित है' मक्का मदीना में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश? जानिए ऐसा सच जो आपको नहीं पता होगा

सिवनीः ओस से जड़ी ड्रैगन फ्लाई की प्राकृतिक सुंदरता

भैरवाष्टमी पर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव सहित अष्ट भैरव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा

दशाश्वमेध घाट पर दिल्ली ब्लास्ट में मारे गये नागरिकों के नाम दीपदान




