नई दिल्ली: 12 राज्यों में चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराने जा रहा है। इन राज्यों में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के राज वाला पश्चिम बंगाल भी शामिल है। लेकिन चुनाव आयोग के एसआईआर कराने से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल को लेकर कई बड़े आरोप लगाए हैं। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में कड़ाई के साथ दस्तावेजों की चेंकिंग करने की अपील की है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वे पश्चिम बंगाल में एसआईआर के लिए दस्तावेज सूची की समीक्षा करें। अपनी मांग के पीछे तर्क देते हुए मालवीय ने कहा कि वहां (West Bengal) बहुत सारे दस्तावेज फर्जी हैं। इन दस्तावेजों को अवैध रूप से जारी किया गया है।
चर्चा के साथ एक्शन का मिला आश्वासनबीजेपी नेता ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में काफी सारे दस्तावेज अनधिकृत अधिकारियों ने जारी किए हैं। चुनाव आयोग को उचित अधिकारियों के जरिए दस्तावेजों का सत्यापन कराना चाहिए। अमित मालवीय ने आगे बताया कि चुनाव आयोग ने उनकी मांग पर चर्चा करने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
घबराई हुई हैं ममता और टीएमसी- मालवीयअमित मालवीय ने बताया कि उन्होंने बीएलओ को दी जा रही धमकी का मुद्दा भी उठाया है। ममता बनर्जी, टीएमसी के मंत्री और पंचायत के अधिकारी लोगों को धमका रहे हैं। एक सफल एसआईआर के संचालन के लिए, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में बीएलओ केंद्रीय सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि ममता बनर्जी और टीएमसी एसआईआर से घबराई हुई हैं और उनका वोटर बेस फर्जी दस्तावेजों पर आधारित है। वह डर का माहौल बना रही हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर एसआईआर हुआ तो वे सत्ता खो देंगी।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वे पश्चिम बंगाल में एसआईआर के लिए दस्तावेज सूची की समीक्षा करें। अपनी मांग के पीछे तर्क देते हुए मालवीय ने कहा कि वहां (West Bengal) बहुत सारे दस्तावेज फर्जी हैं। इन दस्तावेजों को अवैध रूप से जारी किया गया है।
चर्चा के साथ एक्शन का मिला आश्वासनबीजेपी नेता ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में काफी सारे दस्तावेज अनधिकृत अधिकारियों ने जारी किए हैं। चुनाव आयोग को उचित अधिकारियों के जरिए दस्तावेजों का सत्यापन कराना चाहिए। अमित मालवीय ने आगे बताया कि चुनाव आयोग ने उनकी मांग पर चर्चा करने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
#WATCH | Delhi | On BJP delegation's meeting with the Election Commission regarding the SIR, BJP leader Amit Malviya says, "... We have requested the EC that they review the document list for the SIR in West Bengal because a lot of documents in are fake and issued illegally… pic.twitter.com/DvKm1FvxRz
— ANI (@ANI) November 3, 2025
घबराई हुई हैं ममता और टीएमसी- मालवीयअमित मालवीय ने बताया कि उन्होंने बीएलओ को दी जा रही धमकी का मुद्दा भी उठाया है। ममता बनर्जी, टीएमसी के मंत्री और पंचायत के अधिकारी लोगों को धमका रहे हैं। एक सफल एसआईआर के संचालन के लिए, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में बीएलओ केंद्रीय सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि ममता बनर्जी और टीएमसी एसआईआर से घबराई हुई हैं और उनका वोटर बेस फर्जी दस्तावेजों पर आधारित है। वह डर का माहौल बना रही हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर एसआईआर हुआ तो वे सत्ता खो देंगी।
You may also like

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒

दिनभरˈ पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी﹒

कमˈ जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, तो दूल्हे के सगे-संबंधियों को ही बनवा लिया बंधक, जानिए क्या है पूरी कहानी﹒

रोजˈ खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान﹒

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम




