Next Story
Newszop

Fact Check: प्रयागराज से लश्कर का संदिग्ध आतंकी सौरभ शुक्ला गिरफ्तार? पड़ताल में सामने आया खबर का पूरा सच

Send Push
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल हो रही हैं। एक पोस्ट में पहलगाम अटैक हैश टैग के साथ एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस खबर का टाइटल है- प्रयागराज से लश्कर का संदिग्ध आतंकी सौरभ शुक्ला गिरफ्तार। पोस्ट को हाल-फिलहाल की घटना की तरह शेयर कर कहा जा रहा है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। सजग टीम की पड़ताल में यह घटना करीब 6 साल पुरानी पाई गई। सोशल मीडिया पर इसे भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया का दावासोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए करिश्मा सचदेव नाम की महिला ने लिखा है, 'देश के गद्दार- प्रयागराज से लश्कर का संदिग्ध आतंकी सौरभ शुक्ला गिरफ्तार #PehlgamAttack'। देखिए पोस्ट-इसी तरह के दावे के साथ यह पोस्ट मिनी नगरारे, लाखा बरार, शिव सिंह इंडिया, रितेश देशमुख पैरोडी, वेस्ट उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल, युसूफ जमील और बॉबी शबनम ने भी शेयर की है। देखिए कुछ ट्वीट- पोस्ट की सच्चाई क्या है?सोशल मीडिया पर की जा रही इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने यह खबर संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर तलाशी। यहां पड़ताल में हमें पता चला कि यह खबर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि 6 साल पुरानी है। पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर इसे भ्रम फैलाया जा रहा है। सर्च में मिली, 29 जुलाई 2019 की जनसत्ता की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रयागराज से सौरभ शुक्ला नाम के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सौरभ पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए भारत में फंड जुटा रहा था। वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में था और उन्हें भारत से जानकारी भेजता था।सौरभ पर पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह मध्य प्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है। एटीएस के अधिकारियों के अनुसार, सौरभ फोन और इंटरनेट के माध्यम से पाकिस्तान में मौजूद अपने हैंडलर और अन्य सदस्यों के साथ संपर्क में रहता था। उस पर आरोप है कि उसने भारत से महत्वपूर्ण सूचनाएं इकट्ठा करके लश्कर तक पहुंचाईं।वायरल पोस्ट से जुड़ी यही जानकारी हमें दैनिक भास्कर और पत्रिका की खबर में भी मिली। निष्कर्षसोशल मीडिया पर पहलगाम हैशटैग के साथ एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रयागराग से लश्कर का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुआ है। पड़ताल में पता चला कि यह खबर लगभग 6 साल पुरानी है। वर्तमान आतंकी हमले से इस गिरफ्तारी का कोई कनेक्शन नहीं है।
Loving Newspoint? Download the app now