नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर अडानी ग्रुप ने एक बड़ा फैसला लिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ग्रुप अब अपने पोर्ट पर उन टैंकरों को आने नहीं देगा जिन पर पश्चिमी देशों ने पाबंदी लगा रखी है। इस फैसले से उन दो भारतीय रिफाइनरियों को रूसी तेल की सप्लाई पर असर पड़ सकता है, जो अडानी के गुजरात स्थित मुंद्रा पोर्ट पर नियमित रूप से रूसी तेल मंगवाती हैं।
भारत समुद्र के रास्ते आने वाले रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। ज्यादातर तेल उन टैंकरों से आता है जिन पर यूरोपियन यूनियन, अमेरिका और ब्रिटेन ने पाबंदी लगा रखी है। HPCL-मित्तल एनर्जी अपनी सारी कच्चे तेल की सप्लाई मुंद्रा पोर्ट से ही मंगवाती है। यह कंपनी पंजाब के बठिंडा में 226,000 बैरल प्रतिदिन की रिफाइनरी चलाती है।
आईओसी का इम्पोर्ट
इसी तरह सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) भी इस पोर्ट का इस्तेमाल तेल इम्पोर्ट करने के लिए करती है। आईओसी के पास देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी क्षमता है। यह कंपनी भारत के कई पोर्ट पर अपनी 10 रिफाइनरियों के लिए कच्चे तेल की सप्लाई मंगवाती है। जब अडानी, आईओसी और HMEL से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।
भारत समुद्र के रास्ते आने वाले रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। ज्यादातर तेल उन टैंकरों से आता है जिन पर यूरोपियन यूनियन, अमेरिका और ब्रिटेन ने पाबंदी लगा रखी है। HPCL-मित्तल एनर्जी अपनी सारी कच्चे तेल की सप्लाई मुंद्रा पोर्ट से ही मंगवाती है। यह कंपनी पंजाब के बठिंडा में 226,000 बैरल प्रतिदिन की रिफाइनरी चलाती है।
आईओसी का इम्पोर्ट
इसी तरह सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) भी इस पोर्ट का इस्तेमाल तेल इम्पोर्ट करने के लिए करती है। आईओसी के पास देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी क्षमता है। यह कंपनी भारत के कई पोर्ट पर अपनी 10 रिफाइनरियों के लिए कच्चे तेल की सप्लाई मंगवाती है। जब अडानी, आईओसी और HMEL से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।
You may also like
'नेपाल की अराजकता को जीवंत लोकतंत्र बताना आश्चर्यजनक', अमित मालवीय ने पूर्व सीईसी एसवाई कुरैशी पर उठाए सवाल
500 करोड़ में बना भोपाल का 5वां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, यहां ट्रेनें रुकती हैं लेकिन पैसेंजर नहीं उतरते
410 करोड़ किराया! दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने मुंबई के बाद बेंगलुरु में भी लीज पर लिया ऑफिस
Rajasthan: डोटासरा के बाद अब कांग्रेस की महिला विधायकों ने स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप
टेलर स्विफ्ट को चार्ली किर्क की तरह हत्या का खौफ? बॉयफ्रेंड का मैच देखने बुलेटप्रूफ शील्ड में पहुंचीं