अगली ख़बर
Newszop

एकता दिवस पर सैन्य दलों को किया लीड, पीएम मोदी की दी सलामी, मिलिए गर्व से सीना चौड़ा करनेवाली महिला अफसरों से

Send Push
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों से औपचारिक सलामी ली। यह पहली बार है कि परेड इतने बड़े पैमाने पर हुई। इसमें सोलह टुकड़ियां और नौ बैंड शामिल हुए। इनके साथ घुड़सवार टुकड़ियां भी शामिल हुईं। यह पहली बार है कि किसी राष्ट्रीय परेड का नेतृत्व पूरी तरह से महिला टुकड़ियों ने किया। इस मौके पर एक महिला आईपीएस ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यह महिला अधिकारी हैं एएसपी धोराजी सिमरन भारद्वाज।


सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड गुजरात के केवड़िया के एकता नगर में आयोजित की गई। इस साल परेड कमांडर सिमरन भारद्वाज को बनाया गया। सिमरन गुजरात कैडर की 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में राजकोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।


इन राज्यों से आईं महिला अफसर

बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की पुलिस टुकड़ियों सहित सभी टुकड़ियों की कमान महिलाओं ने संभाली। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक टुकड़ी ने भी परेड में भाग लिया। सिमरन भारद्वाज ने कहा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर परेड में भाग लेना सम्मान और एक महान अवसर है।

क्या बोलीं नादिया फारूककई लोगों के लिए, यह जीवन का एक यादगार पल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा की अधिकारी नादिया फारूक ने कहा कि हम उत्साहित हैं क्योंकि यह पहली बार है जब मैं जम्मू-कश्मीर के बाहर किसी परेड में हिस्सा ले रही हूं और वह भी प्रधानमंत्री के सामने। छत्तीसगढ़ पुलिस दल की कमान संभालने वाली पुलिस उपाधीक्षक गरिमा दादर ने कहा कि कठिन प्रक्रिया के बाद उन्हें चुना जाना उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में छत्तीसगढ़ पुलिस दल का नेतृत्व करना एक शानदार अवसर है।

मधुस्मिता ने जताई खुशीअसम पुलिस की उपाधीक्षक मधुस्मिता डेका ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। मधुस्मिता ने भी परेड में अपने राज्य के दल का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि असम पुलिस दल का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। परेड में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की महिला कर्मी भी मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध अभ्यास किया। इस कार्यक्रम ने भारत की बेटियों की ताकत और साहस को दर्शाया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें