Next Story
Newszop

शाहरुख खान ने दिया धोखा और किया चीट तो क्या करेंगी गौरी खान? दिया था ऐसा जवाब कि बोलती कर दी थी बंद

Send Push
शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के आदर्श कपल्स में होती है। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। गौरी को पाने के लिए शाहरुख ने खूब पापड़ झेले और स्ट्रगल किया था। उनकी शादी को 33 साल हो चुके हैं, पर आज भी रिश्ता काफी मजबूत है। हालांकि, कुछ साल पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरुख खान का नाम जुड़ने पर सनसनी मच गई थी। पर तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आज भी उनका रिश्ता कायम है। हालांकि, गौरी खान ने एक बार धोखे और इनसिक्योरिटी को लेकर बात की थी। साथ ही बताया था कि अगर शाहरुख ने उन्हें चीट किया, तो वह क्या करेंगी।साल 2005 में जब गौरी खान ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में शिरकत की थी, तो फिल्ममेकर ने उनसे उनकी इनसिक्योरिटी के बारे में पूछा था। करण ने गौरी से यह भी पूछा था कि अगर शाहरुख ने उन्हें कभी चीट किया या धोखा दिया तो वह क्या करेंगी। और क्या उन्हें शाहरुख को मिलने वाली फीमेल अटेंशन से इनसिक्योरिटी होती है? image करण के सवाल पर यह बोली थीं गौरी खानगौरी खान ने इसका ऐसा जवाब दिया था कि सुनकर करण जौहर भी हैरान रह गए थे। गौरी बोली थीं, 'मुझे इन सवालों से नफरत है। चूंकि यह तुम हो, इसलिए बता रही हूं। जब लोग मुझसे ये सवाल पूछना चाहते हैं तो मैं बिलकुल चुप हो जाती हूं। मैं सच में चिढ़ जाती हूं, लेकिन खैर...।' 'अगर उसे साथ नहीं रहना, तो मैं भी दूसरा कोई ढूंढूंगी'गौरी ने आगे कहा था, 'मैं हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अगर हमें साथ नहीं रहना है और अगर उसे (शाहरुख खान) किसी और के साथ रहना है, तो भगवान, मुझे भी कोई और ढूंढने दो। और उम्मीद करती हूं कि वो हैंडसम हो। यह सच मैं ऐसी ही प्रार्थना करती हूं।' 'उसे किसी और के साथ रहना है, तो मैं संग नहीं रहूंगी'गौरी यहीं नहीं रुकी थीं, और फिर कहा था, 'मुझे लगता है कि अगर उसे किसी और के साथ रहना है, अगर वह किसी और के साथ रहना चाहता है, तो मैं उसके साथ नहीं रहना चाहूंगी। मैं कहूंगी, ठीक है, बढ़िया! चलो मैं किसी और के साथ आगे बढ़ जाती हूं। 'किंग' में नजर आएंगे शाहरुख खानप्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान अब फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान लीड रोल में हैं। यह उनकी पहली थिएट्रिकल फिल्म है।
Loving Newspoint? Download the app now